Australia YouTube Age Rule 2025: 16 साल से कम उम्र के बच्चे 10 दिसंबर से यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे और ऐसा करने वाला पहला देश ऑस्ट्रेलिया बनेगा। यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे और यूट्यूब पर वीडियो देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का बिल संसद से पहले ही हो गया था। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल थे और तब यूट्यूब को छूट दी गई थी। लेकिन अब सभी को शामिल किया गया है और ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश है।
माता-पिता की सहमति से मौजूद खातों के लिए कोई छूट नहीं है। प्रतिबंध को लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का वक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि इस उम्र के बच्चे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट न बना पाएं। ऐसा न करने पर प्लेटफॉर्म्स पर 282 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यूजर्स को अपनी उम्र साबित करने के लिए पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे।
सोशल मीडिया ऐप्स इंडियन यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन में एक इंसान के लगभग 5 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, जबकि एक भारतीय कम से कम 11 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाता है। भारत में सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर कानूनी प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था।
You may also like
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 586 अंकों की गिरावट, तो निवेशकों को हुआ ₹6 लाख करोड़ का नुकसान, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज रहे टॉप लूजर्स
IND vs ENG 5th Test: एटकिंसन के पंजे से टीम इंडिया हुई पस्त, पहली पारी में इंग्लैंड ने 224 रन पर रोका
अब Bhajanlal ने अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री को भी अब भजन करना चाहिए...
Rashifal 2 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, शार्दुल ठाकुर बने कप्तान