(nightlife best place) राजधानी दिल्ली की नाइटलाइफ (Delhi nightlife)देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है क्योंकि दिल्ली में कई ऐसे नाइट आउट स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर बेहतरीन खाने से लेकर पार्टी और डांसिंग आदि का लुत्फ उठाया जा सकता है।
अगर आप पार्टी या फिर दोस्तों के साथ नाइटलाइफ इन्जॉय करने की प्लानिंग (Planning to enjoy the nightlife) कर रही हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें। तो आपके लिए क्लब से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती।
इसलिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे क्लब और कैफे (best club in delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ नाइटलाइफ घूमने का प्लान बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं।
Summer House Cafe
अगर आप दिल्ली में सस्ते में पार्टी करना चाहती हैं, तो समर हाउस कैफे आपके लिए एकदम (Summer House Cafe) बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने, कॉन्टिनेंटल भोजन पर चिल करने और रात को डांस करने के लिए आ सकती हैं। हालांकि, यह एक कैफे है लेकिन यह दिल्ली के किसी बेहतरीन नाइट क्लब से कम नहीं है। यहां आप पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर आ सकती हैं।
Kitty Su, Connaught Place
किट्टी सू, दिल्ली के सबसे अच्छे नाइट क्लबों (top night clubs list)में से एक है। आपको बता दें कि यह डीजे मैग की “दुनिया के शीर्ष 100 क्लबों” की सूची में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र नाइट क्लब है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के डीजे यहां बजते हैं इसलिए ईडीएम से लेकर पॉप टू हाउस संगीत आदि तक यहां आपको सब मिलेगा।
Privy, Connaught Place
शहर के केंद्र में स्थित, प्रिवी दिल्ली में सबसे अच्छे पार्टी स्थानों में से एक है। इसमें बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स से जगमगाता एक विशाल डांस फ्लोर है। यहां खाने-पीने की भी खूब व्यवस्था है, जो आपके फूडी मूड को एकदम शांत कर देगा। अगर आपकी लड़कियों की टोली है, तो रात में गुरुवार के दिन प्रिवी जाना न भूलें।
You may also like

India Weather Forecast : प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं पर खतरा, जानें आज दिल्ली-यूपी का मौसम अपडेट

अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?

क्रिप्टोकरेंसी अब कानूनी संपत्ति के रूप में मान्य, मद्रास हाईकोर्ट ने जानें क्या कहा!

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा





