भारतीय बाजार में TVS Motor Company ने अपने Ntorq 125 का एक नया वेरिएंट पेश किया है, जो इस बार मार्वल के सुपरहीरो, कैप्टन अमेरिका से इंसपायर है. TVS Ntorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन नाम का ये नया मॉडल मौजूदा सुपर स्क्वाड सीरीज का हिस्सा है.पिछले वेरिएंट में आयरन मैन, स्पाइडर-मैन और दूसरे करेकट्र्स को श्रद्धांजलि देने के साथ, ये इस बार नए वेरिएंट कैप्टन अमेरिका को एक नए रूप और नए ग्राफिक्स के साथ वापस लेकर आया गया है.
लॉन्च हो गया TVS का नया स्कूटर
TVS Ntorq 125 कैप्टन अमेरिका-थीम पर बेस्ड“सुपर सोल्जर” वेरिएंट 2020 कैप्टन अमेरिका-थीम वाले एनटॉर्क पर बेस्ड है, लेकिन डिजाइन में बदलाव किया गया है. अब ये बोल्ड ग्राफिक्स, स्टार और दमदार मजबूत के साथ कैमो-प्रेरित बॉडी रैप को स्पोर्ट करता है. इन विज़ुअल अपडेट का टारगेट जेन जेड राइडर्स से जुड़ना है, जो अक्सर ऐसे प्रोडक्ट की तलाश करते हैं जो स्टाइल और व्यक्तित्व दोनों को दिखाता है. जबकि स्कूटर इंजन से बदला है, डिजाइन इसे एक अलग पहचान देता है जो शहरी सड़कों पर अलग दिखता है.
TVS Ntorq 125 इंजनबॉडीवर्क के साथ, स्कूटर में वही 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. ये 7,000 आरपीएम पर 9.37 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. एनटॉर्क 125 8.9 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
TVS Ntorq 125 कैप्टन अमेरिका-थीम पर बेस्ड
इसमें स्मार्टएक्सोनेक्ट, टीवीएस का ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉलर आईडी, राइड स्टैटिस्टिक्स और बहुत कुछ सपोर्ट करता है की सुविधा पहले जैसी ही है. एनटॉर्क भारत में ऐसी कनेक्टिविटी देने वाला पहला स्कूटर था, और यह तकनीक-प्रेमी राइडर्स के लिए एक मजबूत बिक्री बिंदु बना हुआ है.
TVS Ntorq 125 कीमत
TVS Ntorq 125 कीमतटीवीएस सिर्फ एक स्कूटर नहीं बेच रही है, बल्कि एक करेक्टर-बेस्ड डिजाइन का नमूना पेश कर रही है. जो लोग मार्वल फिल्में देखते या कॉमिक्स पढ़ते हुए बड़े हुए हैं, उनके लिए ये स्कूटर का काफी खास हो सकता है.98,117 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत वाला सुपर सोल्जर एडिशन अब देश भर के टीवीएस डीलरशिप पर उपलब्ध है. हालांकि इसमें कोई परफॉर्मेंस अपग्रेड नहीं है, लेकिन ये एक कॉस्मेटिक रिफ्रेश है जो तेजी से बढ़ते 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में कुछ नया लेकर आता है.
You may also like
झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर Rahul Gandhi ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कर डाली है ये मांग
इन ˏ 6 लोगों के लिए औषघी से कम नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी से हड़कंप, तीन नंबरों से आया कॉल, जांच में जुटी पुलिस
ENG vs IND 2025: मोर्ने मोर्कल ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की चोट पर दिया अपडेट
रात ˏ को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला