IAS Exam को तो हर कोई व्यक्ति पास कर लेता है आपको बता दें कि आईएस को क्लियर करना आसान है , लेकिन मुश्किल तब आती है जब इंटरव्यू को क्लियर करना होता है। आपको बता दें कि, हमारे देश भारत में लगभग 70% युवा आईएएस परीक्षा क्लियर कर लेते हैं। लेकिन जब इंटरव्यू की बारी आती है तब उसमें से लगभग 65% युवा फेल हो जाते हैं, 5% युवा ही होते हैं जो इस इंटरव्यू को पास कर पाते हैं और जिन्हें बड़ी पोस्ट मिलती है।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं IAS INTERVIEW में पूछे गए क्वेश्चन (Ias interview questions)जिन्हें पूछने का तरीका कुछ अलग है, लेकिन उनका जवाब सोच समझ से देना होता है, यदि इंटरव्यू देने वाला युवा थोड़ी सी भी चूक कर देता है तो वह इंटरव्यू को पास नहीं कर पाता, और उसकी सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाती है। इसलिए आपको अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास करना अनिवार्य है।
आपको इंटरव्यू की गहन तैयारी करनी होगी, क्या पता आप से कौन सा क्वेश्चन पूछ लें और उसका उत्तर कुछ अलग हो सकता है। चलिए जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा जवाब।
Q.1) महिला की ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप खा सकते हैं? उत्तर- भिंडी, जिसे लेडी फिंगर के नाम से जाना जाता है आप भिंडी खा सकते हैं ऐसे हिंदी में महिला की उंगली बोल सकते हैं भिंडी की सब्जी खाना हर कोई पसंद करता है।
Q.2) यदि आपको एक लड़का प्रपोज करता है तो क्या प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आता है? उत्तर- लड़की ने जवाब दिया, नहीं सर प्रपोज करना आईपीसी की किसी भी धारा में अपराध की श्रेणी में नहीं आता है, और प्रपोज करने के संबंध में कोई भी कानून नहीं बनाया गया है।
Q.3) वह कौन सा जानवर है जो घायल होने के बाद में इंसानों की तरह रोता है? उत्तर- सर भालू ऐसा जानवर है, जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है।
Q.4) कौन सा अस्पताल वाइसराय की पत्नी के नाम पर खोला गया था नाम बताएं? उत्तर- यह अस्पताल मध्य भारत की वॉइस राय की पत्नी एलेगिन के नाम पर बनाया गया था, वर्तमान में इस हॉस्पिटल को दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है, पर यह अस्पताल जबलपुर में स्थित है।
Q.5) वकील काले रंग का कोठी क्यों पहनता है इसके पीछे की वजह बताइए? उत्तर- अभ्यर्थी ने जवाब दिया, सर काला रंग आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है, और काला कोट अनुशासन का प्रतीक है।
Q.6) जब हमारे पास दो आंखें हैं तो हम एक ही वस्तु को क्यों देख पाते हैं अलग-अलग वस्तुओं को क्यों नहीं देख सकते? उत्तर- अभ्यर्थी ने जवाब दिया, सर वास्तव में हमारी आंखें हमारा मस्तिष्क कंट्रोल करता है हम आंखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग से किसी वस्तु के बारे में सोचते हैं और उसे देखते हैं हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग से देखते हैं,
Q.7) दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए? उत्तर- स्तंभेश्वर महाराज मंदिर
Q.8) ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है उसके बाद ही हम उसे खा सकते हैं? उत्तर- अंडा, अंडा ही ऐसी वस्तु है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है उसके बाद ही हम उसे खा सकते हैं।
Q.9) एक ऐसे देश का नाम बताओ जहां पर केवल 27 लोग ही रहते हैं? उत्तर- Sealand, सीलैंड इंग्लैंड देश के सपोला समुद्री तट से करीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस देश का क्षेत्रफल मात्र टेनिस कोर्ट के बराबर है यहां पर केवल 27 लोग ही रहते हैं।
Q.10) इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है ऐसे इंसान खूबसूरत बन जाता है लेकिन वह एक अंडर है? उत्तर- Powder, इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर है।
You may also like
दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक-दूसरे पर हमलावर बीजेपी और आप
भारत और यूरोपीय संघ 2025 के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने पर हुए सहमत
दिव्यांका ने खास अंदाज में मनाया अपने 'पापा' का 70वां जन्मदिन , कैमरे में कैद हुए खूबसूरत पल
जातीय जनगणना केंद्र सरकार का स्वागतयोग्य फैसला, पीएम मोदी ने लोगों की भावनाओं का किया सम्मान : मनोज तिवारी
RCB vs CSK Dream11 Prediction, मैच-52, प्लेइंग XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, इंजरी अपडेट & पिच रिपोर्ट for IPL 2025