Next Story
Newszop

72 लाख की शराब गटक गया बिहार का 'मोटूलाल', लत ने बेच दी जमीन, इंटरव्यू ने मचाया तहल्का!

Send Push

शराब की लत इंसान को कहां से कहां ले जाती है, ये बात बड़े-बुजुर्ग यूं ही नहीं कहते। जो इस चक्कर में पड़ जाता है, वो न सिर्फ अपने पैसे लुटाता है, बल्कि घर-जमीन तक बेच देता है। ऐसी ही एक हैरान करने वाली कहानी बिहार के एक शख्स की है, जिसने शराब की लत में अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी।

शराब में उड़ाए 72 लाख रुपये

बिहार का ये शख्स सोशल मीडिया पर ‘मोटूलाल’ के नाम से मशहूर हो रहा है। उसने दावा किया है कि उसने शराब पर 2-4 लाख नहीं, बल्कि पूरे 72 लाख रुपये उड़ा दिए। जी हां, आपने सही सुना! शराब की लत ऐसी लगी कि उसने अपनी 45 लाख की जमीन और पत्नी के गहने तक बेच डाले। इस शख्स का इंटरव्यू एक पत्रकार जितेश ने लिया, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में मोटूलाल ने खुलकर अपनी लत और बर्बादी की कहानी बयां की।

‘नहीं पीता तो होता करोड़पति’

मोटूलाल की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है। इंटरव्यू में उनकी मां भी उनके साथ नजर आईं, जो बेटे की हालत देखकर बेहद दुखी थीं। जब मोटूलाल से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने फैसलों पर पछतावा है, तो उन्होंने कहा, “हां, बहुत पछतावा है। अगर शराब की लत न लगी होती, तो आज मैं करोड़पति होता।” उनकी बातें सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया कि कैसे एक लत इंसान की जिंदगी तबाह कर सकती है।

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर हंगामा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग मोटूलाल की कहानी पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी मां के लिए सहानुभूति जता रहे हैं, जो हर हाल में अपने बेटे के साथ खड़ी हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने मोटूलाल की जमकर आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “शराब ने कितने घर बर्बाद कर दिए।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “चेहरे पर पछतावे का कोई निशान नहीं दिखता।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “बिहार की जीडीपी में आपका बड़ा योगदान है, धन्यवाद!” वहीं, एक अन्य ने चुटकी ली, “26 जनवरी को आपको राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा।” एक और यूजर ने लिखा, “पछतावा भूलने के लिए ये फिर शराब पीता है।”

Loving Newspoint? Download the app now