गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) दरों में कटौती और कार कंपनियों की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स की वजह से सितंबर 2025 में भारत की तीन सबसे लोकप्रिय SUVs टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में नेक्सॉन की 22,573 यूनिट्स, क्रेटा की 18,861 यूनिट्स और स्कॉर्पियो (N + क्लासिक मिलाकर) की 18,372 यूनिट्स बिकीं. यह तीनों SUVs के लिए अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रही है.
सितंबर में टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) बिक्री में नेक्सॉन का हिस्सा 37.83% रहा. इसी तरह, हुंडई इंडिया की बिक्री में क्रेटा का योगदान 36.59% रहा, जबकि महिंद्रा की SUV बिक्री में स्कॉर्पियो का हिस्सा 32.67% रहा. सितंबर 2025 में टाटा मोटर्स की कुल PV बिक्री 59,667 यूनिट्स, महिंद्रा की 56,233 यूनिट्स और हुंडई की 51,547 यूनिट्स रही.
सितंबर में नेक्सॉन की बिक्री किसी भी टाटा कार की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रही. वहीं, क्रेटा और वेन्यू (11,484 यूनिट्स) की मिलीजुली बिक्री से हुंडई की घरेलू SUV बिक्री का अनुपात बढ़कर 72.39% तक पहुंच गया.
सितंबर 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें
GST 2.0 लागू होने के बाद टाटा नेक्सन की कीमत में ₹1.55 लाख तक की कमी आई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹7.32 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा, टाटा ने सितंबर में SUV पर ₹45,000 तक के अतिरिक्त लाभ भी दिए. महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो क्लासिक और N दोनों मॉडलों की कीमत में कटौती की गई है. स्कॉर्पियो क्लासिक में ₹1.01 लाख तक की कमी, अब ₹12.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. स्कॉर्पियो N में ₹1.45 लाख तक की कमी, अब ₹13.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सितंबर में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक पर ₹95,000 तक और स्कॉर्पियो N पर ₹71,000 तक के ऑफर्स दिए जा रहे थे. हुंडई क्रेटा की कीमत में भी ₹72,145 तक की कमी आई है और अब इसकी शुरुआती कीमत ₹10.73 लाख (एक्स-शोरूम) है.
You may also like
स्वदेशी को अपनाने से मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था : प्रकाश पाल
आकाशदीप से जगमगाया असि घाट,शहीदों और पहलगांव में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
अभी अभीः हिमाचल में बड़ा हादसाः बस के ऊपर गिरा पहाड-18 लोगों की मौत
हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! WCD में 479 पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन
“गौतम ने जानबूझकर विराट, रोहित और अश्विन का करियर खत्म किया” भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गंभीर पर खुला आरोप