How To Eat Makhana: अगर आप भी शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो रोजाना मखाने का सेवन करें. मखाने को कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं.
Makhana Benefits In Hindi: मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं, तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. मखाने को आप कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें मखाने को डाइट में शामिल.
मखाना खाने के फायदे- (How To Eat Foxnuts In Daily Diet)1. मखाना रायता-
मखाना रायता ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि, सेहत में भी कमाल है. इस रायते का सेवन करने से पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. इसे दही, मखाना, काला नमक से घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.
2. रोस्ट करके-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो मखाने को रोस्ट करके खा सकते हैं. इसे शाम के समय स्नैक्स में रोस्ट करके खा सकते हैं. रोस्ट किए मखाने ना केवल खाने में स्वादिष्ट बल्कि हेल्दी होते हैं.
3. दूध के साथ-
मखाने का सेवन दूध के साथ करना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. दूध और मखाने दोनों को पोषण का खजाना कहा जाता है. अगर आप इसे दूध में उबालकर खाते हैं, तो वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
मखाना खाने के फायदे- (Makhana Khane Ke Fayde)You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्
'पुत्र मोह में धृतराष्ट बने बैठे हैं', भूपेश बघेल पर जमकर बरसे डेप्युटी सीएम, कहा- जनता ने आर्थिक नाकेबंदी को नकारा