गुजरात के राजकोट शहर के सिविल अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल आई और डॉक्टर से कहा, ‘इस सांप ने कल रात मुझे काटा’ है. यह सुनकर डॉक्टर भी चौंक गए.
दुर्गाबेन चौहान नाम की इस महिला का कहना है कि घर में जब वह रात को सो रही थी तभी उसके बिस्तर में सांप घुस गया. जब वह सुबह उठी तो उसे घटना के बारे में पता चला. चूंकि वह इस बात से पूरी तरह बेखबर थी कि सांप ने उसे डसा है या नहीं, इसलिए उसने नमक खाया.
महिला को नमक का टेस्ट नमकीन की जगह मीठा लगा. फिर महिला ने मिर्च खाई तो उसे मिर्च का स्वाद तीखे की जगह जगह मीठा लगा. अपने स्वाद में इस बदलाव को देख महिला घबरा गई. उसे लगा कि सांप ने काट लिया है. इसके बाद महिला ने 108 नंबर पर फोन कॉल किया.
डॉक्टर भी हैरान रह गए
108 एंबुलेंस आते ही महिला को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल जाने से पहले महिला ने सांप को एक बैग में पैक किया और अस्पताल साथ ले गई. अस्पताल पहुंचकर उसने बैग खोलकर सांप को डॉक्टर को दिखाया और कहा, ‘इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो.’
महिला द्वारा लाए गए मरे हुए सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. तुरंत ही उन्होंने महिला का इलाज शरू कर दिया. फिलहाल, महिला पूरी तरह स्वस्थ है.
You may also like
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
मौत को मात देता है भोलेनाथ का ये मंत्र, महाशिवरात्रि पर जपें शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र..! 〥
SRH vs DC Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
Delhi Capitals Meme: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट, सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम बन रहे
बीयर की बोतलों से बना अनोखा मंदिर, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है