बेटी को लेकर समाज की सोंच कितनी बदली है. इसका एक हैरान करने वाला उदाहरण सामने आया है. महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया था.
परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को तीसरी लड़की को जन्म देने के बाद उसके साथ पहले मारपीट की.
इसके बाद गुरुवार की रात करीब 8 बजे पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए कहर बरपाया. इस दौरान नाराज पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. हालांकि पत्नी अपनी जान बचाने के लिए बारह भागी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद पत्नी को इलाज के लिए परभणी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में सनसनी
यह घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके की है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने हर तरफ सनसनी मचा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लड़की होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया. वह उठते-बैठते अपनी पत्नी से गाली-गलौज कर मारपीट करता था. इस बीच मृत महिला मैना काले के जलती हुई हालत में घर से निकलकर दुकान में घुसने का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. फिलहाल पत्नी की जान लेने वाले कुंडलिक काले को की इस क्रूरता दिल को दहला देने वाला है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
उधर, परभणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस की पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को चौंका कर रख दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए परभणी में सन्नाटा पसरा है. यह पहला ऐसा मामला नहीं जब बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी से मार पीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं के खिलाफ इस तरह की घटना देखने को मिलती है. हालांकि तमाम समाजिक जागरुकता के बावजूद महिलाओं के खिलाफ हालात नाजुक बना हुआ है.
You may also like
Health Tips: चाय के साथ में भूलकर भी नहीं करें आप इन चीजों का सेवन, नहीं तो हो जाएंगे बीमार
महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती: हिंदू भवन में गूंजा एकता का संदेश, पूर्व विधायक ने किया शौर्य का स्मरण
शादी के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं नई दुल्हन, रिपोर्ट में सामने आई हैरान करने वाली बात ˠ
भारत के रेडियोलॉजी सेक्टर में एआई-लेड इनोवेशन विकास को दे रहा बढ़ावा : रिपोर्ट
Itel Alpha 2 Pro smartwatch launched in India : किफायती कीमत में मिलेगी AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग