Bank Deposit : अगर आप भी अपने पैसे को निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट उन्निवेश को के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जो फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज कमाने के साथ-साथ सेविंग अकाउंट जैसी सुविधा चाहते हैं। वही यह सुविधा निवेशकों को अन बचत खाते में अतिरिक्त धनराशि को फिक्स डिपॉजिट में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है ऐसे आईए जानते हैं। नीचे की लेख में की स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे काम करता है।
Bank Deposit : जानिए स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे काम करता हैस्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऑटोमेटिक सेवा है। जो आपके बचत खाते में एक निश्चित,,शहोल्ड लिमिट से अधिक राशि होने पर उसे फिक्स डिपॉजिट में ट्रांसफर कर देते हैं। वहीं इसका मतलब यह हुआ कि आपका बचत खाते में न्यूनतम राशि बने रहते हैं। जबकि अतिरिक्त धन पर फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज मिलता है।
बता दे कि यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत ही खास तौर पर फायदेमंद साबित हो सकता है। जिन्हें अपने पैसे तक इमरजेंसी में तुरंत पहुंच चाहिए।
Bank Deposit : थ्रेसहोल्ड लिमिट और अनुकूलनबता दें कि इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने अकाउंट की थ्रेसहोल्ड लिमिट तय करने होते हैं। वही यह वह सीमा होता है। जिसके ऊपर का पैसा स्वत : फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाते हैं।
उदाहरण के तौर पर आप सभी लोगों को बता दें कि यदि आपने ₹50000 थ्रेसहोल्ड लिमिट तय किए हैं और आपके खाते में₹70000 हैं। तो₹20000 फिक्स डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
- स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि और निवेश
- स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच होते हैं।
- बता दे की बैंक न्यूनतम निवेश आमतौर पर₹1000 की मल्टीपल में राशि ट्रांसफर करते हैं। वहीं कुछ बैंक ₹1 से भी शुरूआत किया अनुमति देते हैं।
बता दें कि स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट के सामान्य होते हैं। वही यह निवेश की अवधि पर निर्भर करते हैं। वहीं विभिन्न बैंकों की ब्याज दरें इस प्रकार नीचे की लेख में निम्न है।
- एक्सिस बैंक 5.75% – 7.00%
- एसबीआई बैंक 4.75% – 6.50%
- एचडीएफसी बैंक 4.50% – 7.00%
- पोस्ट ऑफिस 6.90% – 7.50%
बता दे की स्विप – इन फिक्स्ड डिपॉजिट से राशि निकलते समय लास्ट इन फर्स्ट आउट पद्धति का उपयोग किए जाते हैं। यानी सबसे हालिया जमा की गई राशि पहले निकल जाते हैं।
बता दे कि यह सुविधा बिना पेनल्टी के फिक्स्ड डिपॉजिट से राशि निकालने की अनुमति देते हैं। हालांकि निकल गई राशि पर ब्याज केवल इतने दिनों का दिया जाता है। जितने दिन वह फिक्स डिपॉजिट में रहा हो।
You may also like
आसपुर में वन मंत्री का निरीक्षण दौरा! अवैध खनन रोकने के निर्देश, वन मित्रों को सशक्त बनाने की पहल
नोएडा एयरपोर्ट: इंतज़ार थोड़ा और लंबा, अब जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद
करौली में बदला मौसम का मिजाज! तेज आंधी और बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस, 5 डिग्री तक लुढ़का तापमान
आखिर क्यों R Madhavan ने उठाए NCERT पर सवाल? सामने आई ये बड़ी वजह
Triumph Scrambler 400X Officially Debuts in India