Ajmer Fire: अजमेर के होटल में लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गए और कई झुलस गए हैं। तेजी से बढ़ती आग में एक बच्चा भी चपेट में आ गया, जिसे उसकी मां ने उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। वह मामूली रूप से झुलसा हुआ है।
कब और कहाँ लगी थी आग?डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे आग लगी। देखते ही देखते आग होटल की 5वीं मंजिल तक जा पहुंची। होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे। इन लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया- झुलसे हुए आठ लोग लाए गए थे। इनमें से चार की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
रास्ता संकरा, बचाव कार्य में परेशानीहोटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। इसलिए बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस कर्मियों और दमकलकर्मियों की भी तबीयत बिगड़ गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद हैं। होटल पांच मंजिला है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
AC फटने से लगी आगप्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि AC फटने की आवाज आई थी। मैं और मेरी पत्नी भागकर बाहर आ गए थे। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को बुलाया। फायर ब्रिगेड आधे घंटे बाद आई थी। हमने बाहर से कांच तोड़े। एक महिला ने अपने बच्चे को ऊपर से मेरी गोद में फेंका। वह भी कूदने लगी तो हमने मना किया। एक अन्य युवक भी खिड़की से कूद गया। उसके सिर में चोटें आई हैं।
Also Read:
You may also like
पहलगाम हमला: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से की बात, ट्रंप सरकार के रुख़ पर क्यों उठ रहे सवाल
वेव्स 2025: क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का ऐलान, अश्विनी वैष्णव बोले- 'आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर होगा निर्माण'
'मामले की गंभीरता को समझें', सुप्रीम कोर्ट का पहलगाम हमले को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई से इनकार
Credit Card Repayment Rules: क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन पर क्या हैं नियम, अगर कार्ड होल्डर की मौत हो जाए?
Honda's Future Lineup for India Revealed: Elevate EV, ZR-V Hybrid, and Next-Gen City in the Pipeline