Crime News: पति-पत्नी के बीच झगड़े की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. पति और पत्नी दोनों 10 सालों से अलग-अलग रह रहे थे. पति बिहार में रहता था तो पत्नी दिल्ली में. दोनों के बीच झगड़ा था. दोनों की बनती नहीं थी. यही वजह है कि दोनों एक-दूसरे से हजार किलोमीटर दूर रहते थे. एक दिन पति साधु के वेश में 10 साल बाद पत्नी के पास आया. पत्नी उसे पहचान नहीं पाई. किसी तरह पति घर में घुसने में कामयाब रहा. मगर रात को ही परिवार को गुमराह करके उसने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद तो दिल्ली से लेकर बिहार तक खलबली मच गई.
जी हां, बिहार से साधु का वेश धारण करके आए एक व्यक्ति ने दिल्ली में अलग रह रही अपनी पत्नी की हथौड़े से हमला करके कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके की है. पति का नाम प्रमोद कुमार झा और पत्नी का नाम किरण झा है. पुलिस ने बताया कि प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) ने बुधवार तड़के पत्नी किरण झा पर उनके घर के अंदर हमला किया. पुलिस ने इसे पूर्व नियोजित हमला बताया है. मृतक किरण की उम्र 50 साल की रही होगी.
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि किरण (50) को उसकी बहू ने सुबह लगभग चार बजे खून से लथपथ पाया. अपनी सास को खून से लथपथ देखते ही बहू जोर से चीख पड़ी. इसके बाद घर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रमोद झा ने अपने परिवार को गुमराह करने के लिए साधु का वेश धारण किया था.वह एक अगस्त को बिहार के मुंगेर जिले से दिल्ली आया था और नेब सराय में किरण के घर में घुस गया था.
डीसीपी ने कहा, ‘आरोपी पत्नी से लगभग 10 साल तक अलग रहने के बाद एक अगस्त को बिहार के मुंगेर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव से दिल्ली आया था. उसने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों को गुमराह करने और घर में घुसने के लिए साधु का वेश धारण कर रखा था.’ उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा की निरंतर घटनाओं के कारण किरण पिछले 10 वर्ष से अपने पति से अलग रह रही थी. अधिकारी ने बताया कि वह बेटे दुर्गेश, बहू कमल झा और पोती के साथ नेब सराय में रहती थीं.
बताया गया कि किरण पिछले 10 साल से पति पप्पू से अलग रह रही थीं. इसकी वजह घरेलू हिंसा की निरंतर घटनाएं थीं. बताया जा रहा है कि आरोपी पति गिरफ्तार हो चुका है. बताया गया कि पत्नी से लंबे समय तक अलग रहने और पारिवारिक विवादों के कारण उसने यह कदम उठाया. इस हत्या से दिल्ली से बिहार तक दहशत फैल गई है. दोनों जगहों पर परिवार और आसपास वाले इसकी चर्चा कर रहे हैं. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और प्रमोद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत कार्रवाई शुरू की है.
You may also like
SCO शिखर सम्मेलन से पहले वांग यी का बयान: भारत-चीन रिश्तों में स्थिरता ज़रूरी
Mahindra Vision S : ड्यूल स्क्रीन, टॉगल स्विच और लग्जरी टच, फीचर्स देखकर मुंह खुला का खुला रह जाएगा
पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा में डोली धरती
बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर
फोटोग्राफी केवल कला नहीं, जीवन के पलों को अमर बनाने का साधन है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव