Jhajjar Crime: पहले शादी, फिर बच्चे और उसके बाद गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग व बाद में किसी दूसरे युवक से फोन पर चैटिंग… यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है बल्कि यह झज्जर के एक गांव की विवाहिता की दास्तान है, जिसे इसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवक की असल उम्र 18 साल एक महीने है।
आरोपी युवक ने अभी जवानी की दहलीज पर कदम रखा ही था कि अपने किए के चलते अब वह जेल की सलाखों के पीछे रहने को मजबूर है। मामला झज्जर जिले के अंतिम छोर पर बसे कस्बा बहू का है।
प्रेम प्रसंग और हत्या से जुड़ी इस कहानी की शुरूआत यह है कि झज्जर के गांव कड़ौधा की रहने वाली युवती रेखा की शादी करीब आठ साल पहले कस्बा बहू के रवि के साथ हुई थी। शादी के बाद से रेखा को रवि से दो बच्चे पैदा हुए। जिनमें दोनों ही लड़की हैं। बताया जाता है कि रवि शराब पीने का आदि था और काम धंधा भी वह नहीं करता था।
रेखा का जैसे-तैसे समय बीता और गुजर-बसर करने के लिए कुछ साल पहले यहां झज्जर के ही गांव झाड़ली के पॉवर प्लांट के क्वार्टरों में सफाई का काम करने लगी। इस दौरान काम पर आते-जाते उसकी मुलाकात कस्बा बहू के ही युवक मंजीत से हो गई।
मंजीत के पास कार थी और वह अपनी कार से ही कई बार रेखा को उसके काम पर झाड़ली छोड़ने जाया करता था। रेखा और मंजीत के बीच प्रेम की पींगें बढ़ने लगी। दोनों का कार में आना-जाना बदस्तूर जारी रहा।
बताया जाता है कि इसी माह की चार तारीख को जब मंजीत सुबह के समय रेखा को गांव के स्टैंड से अपनी कार में लेकर गया तो वह काम पर जाने के बजाय उसे कार में इधर-उधर घुमाता रहा। इसी दौरान मंजीत ने रेखा का मोबाइल फोन भी चेक किया। उसी दौरान मंजीत को रेखा के मोबाइल फोन से कुछ चैटिंग मिली जिसमें रेखा किसी अन्य युवक से फोन पर चैटिंग करने की बात सामने दिखी।
इसी को देख कर मंजीत आवेश में आ गया और उसने रेखा को हिदायत देते हुए पहले तो चैटिंग डिलीट करने के लिए कहा और बाद में उसे इसी बात पर थप्पड़ भी जड़ दिया। मामला बढ़ा और देखते ही देखते मंजीत ने कार में ही युवती रेखा की चुन्नी से गला दबाकर पहले तो उसकी हत्या कर डाली और बाद में उसके शव को कार में ही लेकर घंटों क्षेत्र में घूमता रहा।
बाद में मंजीत ने मातनहेल की बणी में एक जोहड़ी के अंदर रेखा के शव को फेंक दिया और वहां से फरार हो कर राजस्थान चला गया। गांव रूडियावास के चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए झज्जर के डैड हाऊस रखवाया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
बाद में शव की पहचान कस्बा बहू की विवाहिता रेखा के तौर पर उसकी ससुराल वालों ने की। रेखा के देवर ने ही आशंका जताई कि घटना वाले दिन मंजीत की कार में रेखा बैठकर गई थी। इसी आशंका पर जब पुलिस ने मंजीत को दबोचा तो सख्ती से पेश आने के बाद मंजीत टूट गया और उसने एक दिन के रिमांड के दौरान इस हत्याकांड की पूरी कहानी का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया।
मीडिया के सामने बातचीत में रेखा के ससुराल वालों इस हत्याकांड से जुड़ी पूरी कहानी तो बताई, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।
रेखा के देवर ने मनजीत की कार में जाते देखा था
थाना साल्हावास प्रभारी ने हरेश कुमार ने बताया कि रेखा के देवर ने एक कार का नंबर दिया। उसने कहा कि कई बार उसने बस स्टैंड से रेखा को इस कार में प्लांट जाते हुए देखा था। कुछ लोग भी इसमें सवार होते थे। उसने भाभी से कभी इसलिए इस बारे में नहीं पूछा, क्योंकि उसे लगता था कि शायद प्लांट के कर्मचारी एक साथ जाते हों। यह कार उसने अपने गांव में भी देखी थी।
कार की डिटेल जुटाई तो पकड़ा गया मनजीत
पुलिस ने कार की डिटेल जुटाई तो पता चला कि आजकल उसे गांव बहू का ही मनजीत चलाता है। गांव बहू का नाम सुनते ही पुलिस का शक बढ़ गया। पुलिस टीम तुरंत मनजीत के घर भेजी गई तो पता चला कि वह बाहर गया हुआ है। कहां गया, यह परिवार ने नहीं बताया। इस पर पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। लगातार दबिश के बाद पुलिस उसे 10 मई को दबोच लिया। पुलिस को उसका एक दिन का रिमांड भी मिल गया।
मोबाइल में चैट देखकर आया गुस्सा
थाना प्रभारी के मुताबिक मनजीत ने पूछताछ में बताया कि वह 4 मई को रेखा से बस स्टैंड में मिला था। दोनों कार में बैठकर प्लांट की ओर चल दिए। इसी दौरान रेखा के मोबाइल में उसे एक चैट दिखाई दी। यह किसी युवक के साथ की गई थी। यह देखकर वह गुस्सा हो गया। उसने तुरंत युवक को कॉल करने की बात कही। रेखा से कहा कि युवक से कह दो की कभी उससे बात न करे।
रेखा ने मारा थप्पड़ तो घोंट दिया गला
मनजीत ने पूछताछ में आगे बताया कि रेखा ने युवक को कॉल करने से मना कर दिया। रेखा ने उससे कहा कि वह कॉल नहीं करेगी, बाद में युवक को इस बारे में बता देगी। मनजीत को यह सुनकर और गुस्सा आ गया। उसने रेखा का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। इस पर रेखा ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस पर मनजीत ने गले में पड़ी चुनरी से ही उसका गला घोंट दिया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
तालाब में लाश फेंक राजस्थान भाग गया
पुलिस के मुताबिक मनजीत रेखा की मौत के बाद घबरा गया। इसके बाद उसने रेखा की डेडबॉडी को ठिकाने के लिए सोचना शुरू कर दिया। मगर, कुछ सूझ नहीं रहा था। काफी देर तक वह कार में ही रेखा की डेडबॉडी को लेकर इधर-उधर घूमता रहा। जब कोई बात समझ नहीं आई तो उसने रूड़ियावास गांव में जोहड़ में रेखा के शव को फेंक दिया। इसे बाद घर पहुंचा और कार वहीं खड़ी कर राजस्थान चला गया।
यह बोले रेखा के पिता
झज्जर के गांव कड़ौदा के रहने वाले रेखा के पिता अजमेर ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अकेले मनजीत उसकी बेटी की हत्या नहीं कर सकता। उसके साथ कुछ लोग और भी हो सकते हैं। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और जो भी इस वारदात में शामिल है, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।
You may also like
राहुल गांधी पर तंज को लेकर सियासत तेज, ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा से पूछ डाले कई सवाल
'Operation Sindoor' Will Be Included In The Curriculum Of Uttarakhand Madrasas : उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', ताकि बच्चों को भी पता चले सैनिकों की वीर गाथाएं
भूल चूक माफ: बॉक्स ऑफिस पर नई चुनौती
Tecno Camon 30 Premier 5G: भारत में लॉन्च, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स
पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में हालिया बदलाव: जानें सच्चाई