कानपुरः साइबर फ्रॉड के तरह-तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कानपुर से सामने आया है. फ्रॉड की दुनिया में Daddy Scams नाम का एक नया फ्रॉड करने का तरीका सामने आया है, जिसमें पापा के 1 रुपये के चक्कर में बेटा-बेटी का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. इस फ्रॉड को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर के प्रगति सचान के साथ स्कैमर्स ने इस नए फ्रॉड के जरिए ऑनलाइन ठगी की है. प्रगति जो कि पेशे से रिसर्च असिस्टेंट हैं. प्रगति के पास एक दिन मैसेज आया कि आपके पापा ने आपके खाते में 2500 रुपये भेजने को कहा है. फिर स्कैमर ने प्रगति से कहा कि आप अपना अकाउंट कंफर्म कराइए. प्रगति ने जैसे ही अकाउंट कंफर्म कराया, उनके खाते में 1 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज भेजा जाता है. फिर कुछ देर बाद 25 हजार रुपये क्रेडिट होने का मैसेज आया. इसके बाद स्कैमर्स ने प्रगति को कॉल करके बोला कि गलती से 2500 की जगह 25 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. इसके बाद स्कैमर्स ने पैसे वापस कराने के चक्कर में अकाउंट खाली कर दिया. बता दें कि हाल ही में कई ऐसे मामले स्कैम के सामने आए हैं. जैसे कि स्कैमर्स अपने आप को क्राइम ब्रांच व ईडी के अधिकारी बताकर लोगों से पैसों की ठगी कर रहे हैं. स्कैमर्स पहले पीड़ित से ऑनलाइन पूछताछ करते हैं और फिर उसको छोड़ने के बदले पैसे की मांग करते हैं या फिर यूपीआई डिटेल लेने के बाद खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.
You may also like
पोप फ्रांसिस के निधन पर धर्मगुरु दलाई लामा ने जताया शोक
IPL 2025: साई सुदर्शन के नाम दर्ज हुई कई उपलब्धियां, एक ही मैच मे कर दिए कई कारनामें
विश्व पृथ्वी दिवस: अध्यापकों व छात्रों ने लिया प्रण कि धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाएंगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस पहुंचे जयपुर, आमेर किले में मिला पारंपरिक राजस्थानी स्वागत
Naagzilla Movie Announcement: कार्तिक आर्यन की सुपरनैचुरल एंट्री ने मचाया धमाल, करण जौहर संग पुरानी दुश्मनी छोड़ रचेंगे नया इतिहास