उल्हासनगर में एक हैवान पति की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी को नशे की दवाई दी और इसके बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाएं और इसके बाद इसे अपने दोस्त को भेज दिए. इस घटना के बाद पति पत्नी के पवित्र रिश्ते पर कलंक लगाने का काम पति ने किया. इस घटना के बाद पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.
महिला की शिकायत पर पति को यौन उत्पीड़न करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
क्या है मामला
पति ने पहले अपनी पत्नी को नशे की दवा खिलाई और इसके बाद वह नशे के कारण बेहोश हो गई. इसी मौके का फायदा उठाकर पति ने उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लिए.बाद में उसने ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त को भेज दिए. महिला ने अश्लील फोटो और वीडियो भेजने पर आपत्ति जताई. लेकिन पति ने उसकी बात नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट की.
पति के दोस्त ने फोन कर की अश्लील बातें
महिला की शिकायत के मुताबिक़ इस घटना के बाद पति के दोस्त ने उसको फोन किया और अश्लील बातें कही. इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसकी शिकायत की. इस घटना के बाद पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
You may also like
निकोलस पूरन की टीम ने जीता MLC 2025 का खिताब, फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया
Travel Tips: सावन के इस पवित्र महीने में कर ले आप भी भगवान शिव के इन खास मंदिरों में दर्शन
हिमाचल : भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे समेत 208 सड़कें बंद, भारी वर्षा का यलो अलर्ट
भटेड़ गांव को मिलेगा एंबुलेंस रोड और सामुदायिक भवन : सुनील शर्मा बिट्टू
उमर ने शहीद दिवस के आसपास की घटनाओं की कवरेज के लिए स्थानीय मीडिया संस्थानों की आलोचना की