घना जंगल, रात का सन्नाटा और हल्की रोशनी में झांकते दो इंसानी पांव… ये नज़ारा देखकर पुलिस वाले भी कांप उठे. किसी को यकीन नहीं हुआ कि पत्थरों के नीचे दबा यह शव उसी सृजन साहू का है, जो पिछले चार दिनों से लापता था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले 35 साल के सृजन साहू 25 अक्टूबर को घर से निकले थे. उन्होंने परिवार से कहा था कि उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना है. लेकिन उसके बाद न वो लौटे, न उनका मोबाइल चालू हुआ. अगले दिन परिवार ने मंगवानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली तो पता चला कि सिग्नल शहर से बाहर हाईवे नंबर 44 के पास एक रेस्टोरेंट के पास था. यहीं से पुलिस की जांच एक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई.
जंगल में मिली लोकेशन
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में सृजन दो लोगों के साथ दिखे एक लड़की और एक लड़का. दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. जांच में पता चला कि तीनों एक मारुति कार से वहां आए थे. कुछ घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही लड़की की पहचान कर ली, वो थी- निधि साहू, सृजन की चचेरी साली. उसके साथ जो युवक था, उसका नाम साहिल निकला. फोन की लोकेशन से पता चला कि तीनों की आखिरी लोकेशन शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मंगवानी के जंगलों में मिली थी. यहीं सृजन का मोबाइल बंद हो गया था.
You may also like

हरियाणा में अब शराब पीकर गाड़ी चलाई तो सीधे जाएंगे जेल... डीजीपी ओपी सिंह ने जारी किए आदेश

लालू ने पहले कहा था मेरी लाश पर बनेगा झारखंड, फिर राबड़ी सरकार बनाने के लिए मारी पलटी, राजी-खुशी हुए तैयार

धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन के भी मौत की उड़ी मौत की अफवाह, 71 साल के एक्टर के निधन को लेकर लोगों ने किया दावा

ब्लास्ट के बाद अरुण जेटली स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच चल रहा रणजी ट्रॉफी का मैच

प्रवीण श्रीमाल बने आध्यात्मिक विद्यापीठ के जिला समन्वयक, उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हुआ मनोनयन




