भारत में महिंद्रा थार की टक्कर लॉन्च की गई मारुति सुजुकी जिम्नी ने भले ही ज्यादा परेशान नहीं कर पाई, लेकिन इसने एक्सपोर्ट के मामले में कमाल कर दिया है. नतीजा ये है कि इस SUV को विदेशों में सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है. 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में जून 2023 में लॉन्च किया गया था.
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी ने भारत से 1 लाख यूनिट्स के निर्यात का बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. भारत में लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद जिम्नी 5-डोर का निर्यात सफर 2023 में शुरू हुआ था. यह एसयूवी पूरी तरह भारत में ही बनाई जाती है और अब तक 100 से ज्यादा देशों में भेजी जा चुकी है, जिनमें जापान, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
जापान में “Jimny Nomade” के नाम से लॉन्चजनवरी 2025 में जब जिम्नी 5-डोर को जापान में Jimny Nomade नाम से पेश किया गया, तो लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
लॉन्च के कुछ ही दिनों में 50,000 से ज़्यादा बुकिंग्स हो गईं. मारुति के पास भारत के पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में 46% से ज़्यादा बाजार हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी ने 3.3 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया.

मारुति जिम्नी के बेस मॉडल की कीमत 14.11 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 16.51 लाख रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) तक जाती है. जिम्नी कुल 6 वेरिएंट में आती है. मारुति जिम्नी ऑफ-रोड रास्तों पर आत्मविश्वास के साथ चलती है. इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन अच्छा पावर देता है. साथ ही, लैडर फ्रेम चेसिस, 4×4 सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक-आधारित लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और 210 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे एक मज़ेदार और आकर्षक एसयूवी बनाते हैं.
You may also like

लखनऊ: रूसी कंपनियां डिफेंस कॉरिडोर में करेंगी निवेश, इन्वेस्ट UP की स्पेशल डेस्क से एयरोस्पेस सेक्टर में भी सहयोग

आज का मौसम 27 अक्टूबर: अक्टूबर के अंत में इन 5 राज्यों में बारिश बरपाएगी कहर, जानिए दिल्ली-बिहार और यूपी का हाल

फर्जी सर्टिफिकेट से लाइसेंस पाने वाला ड्राइवर, शराबी बाइक चालक... ये थे कुरनूल बस हादसे के जिम्मेदार

बैंक खाते से जुड़े सिम कार्ड को चोरी कर उड़ाए लाखों रुपये... सौतले भाई को कारोबार सौंपा तो पिता से किया फ्रॉड

लोकआस्था का महापर्व छठ : राष्ट्रपति मुर्मू सहित नेताओं ने दी शुभकामनाएं, आज ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु





