बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में हैं. डेहरी ऑनसोन और बेगूसराय में उनका कार्यक्रम है.
इस बीच पटना में नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की. चुनाव के साथ-साथ सीट शेयरिंग आदि पर भी चर्चा हुई. दूसरी ओर सबसे बड़ा सवाल है कि एनडीए में शामिल दलों को आखिर कितनी सीटें इस बार मिलेंगी?
इस बार मांझी को मिल सकती हैं 6-7 सीटें
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. एनडीए में बिहार में पांच दल बीजेपी, जनता दल यूनाइटेड, एलजेपी रामविलास, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा है.
सूत्रों की मानें तो ताजा आंकड़ा निकलकर आ रहा है उसके अनुसार, बिहार में 243 में से जेडीयू 102-103, बीजेपी- 101-102, एलजेपी रामविलास 25-28, हम- 6-7 और आरएलएम 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
अमित शाह और नीतीश कुमार की बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक हुई मुलाकात हुई. इसी बीच सूत्रों से एनडीए में सीट शेयरिंग का उक्त फॉर्मूला सामने आया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले पर ही विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारा होने की संभावना है. बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपी रामविलास पांच सीटों पर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ी थी.
2020 में किसके खाते में थी कितनी सीटें?
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो जेडीयू के खाते में 122 सीटें थीं. इसमें से सात सीटें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को पार्टी ने दे दी थी. बीजेपी के कोटे में 121 सीटें थीं. बीजेपी ने अपने कोटे की 11 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दी थी. देखा जाए तो जेडीयू 115 सीटों, बीजेपी 110 सीटें पर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ी थी. 74 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते थे. जनता दल यूनाइटेड के 43 कैंडिडेट चुनाव जीत कर आए थे.
You may also like
रोहित, विराट और बुमराह के साथ इन 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की! जानें श्रेयस अय्यर का क्या होगा?
भाभी ने शादी से किया इनकार, तो देवर ने कर दिया ऐसा खौफनाक कांड!
पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध मौत: अब तक क्या पता चला, परिवार और दोस्तों ने क्या कहा
AIIMS Nursing Officer Recruitment Test Results Announced
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान` जिससे हुई थी सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी