नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक से परेशान होकर एक 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या जैसे बड़ा कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें और गंदे इशारे करता था। इसी से परेशान होकर पीड़िता ने जहरीली गोलियां खाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने छात्रा के परिवार की शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक और शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूल संचालक से की शिकायतजानकारी के अनुसार इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक छात्रा ने बताया है कि-उनकी बेटी ने कहा था कि स्कूल का एक टीचर उसे रोजाना अश्लील इशारे करता है। इतना ही नहीं आरोपी उसे मैसेज भेजकर मिलने के लिए बुलाता है। इसकी शिकायत उनकी पत्नी ने स्कूल जाकर वहां के संचालक से शिकायत की थी। इसके बाद भी आरोपी टीचर की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ। पांच दिसंबर को इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
स्कूल से किया निलंबितआरोपी शिक्षक और स्कूल संचालक के खिलाफ मृतक छात्रा के पिता ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। इसके साथ ही इस मामले में स्कूल संचालक ने कहा कि-जब पीड़ित छात्रा के परिजन शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत लेकर स्कूल आए थे, इसी समय उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को तुरंत स्कूल से निकाल दिया था और इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी।
जांच में जुटी पुलिसफिलबाल इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के भेजे गए अश्लील मैसेज की जांच के लिए छात्रा का मोबाइल FSL जांच के लिए भेजा है। वहीं इस मामले में CDEO सीमा शर्मा ने कहा कि- जैसे ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया है तो मैंने CBEO को तुरंत जांच के निर्देश दिया है कि एक कमेटी गठित कर मामले की जांच की जाए।
You may also like
अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल ने हैदराबाद में जाकर अपनाया इस्लाम और किया निकाह, दुखी माता-पिता ये बोले ♩
जिस जकरीन के चक्कर में राहुल बना मुर्शाद उसने दूसरे से कर लिया निकाह, फिर युवक ने कर डाला कांड ♩
श्मशान में बिना लकड़ियों के जल रही थी चिता, गांववाले भागे-भागे पहुंचे थाने, कहा- गांव में कोई नहीं मरा, फिर… ♩
सज-धज कर पार्लर से लौट रही दुल्हन के साथ हुआ कांड.. मुंह देखता रह गया दूल्हा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ♩
मध्य प्रदेश में फ्रिज से मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी