दुनिया में हर किसी के लिए उसकी शादी का दिन काफी खास होता है. सभी को इसका सालों से इन्तजार रहता है. इसे परफेक्ट बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर कोई गलती कर दें तो आप उस समय क्या करेंगे. खैर, आप कुछ भी करें. वह आपका निजी मामला है.
लेकिन एक दुल्हन ने इसके बाद सीधा तलाक का ऐलान कर दिया है. एक ऑनलाइन प्लेटफार्म (Slate’s Dear Prudence advice column) पर अपनी कहानी का जिक्र करते हुए महिला ने कहा है कि उसके पति ने शादी के दिन उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ ऐसा किया, जो उसे बेहद अपमानजनक लगा.
दूल्हे ने कर दी ये बड़ी गलती
इसी वजह से वह अपने पति के साथ नहीं रहने का फैसला करते हुए उसे तलाक देना चाहती है. महिला ने बताया है कि शादी के दिन जब उनकी केक काटने की सेरेमनी हुई तो वह बिल्कुल नहीं चाहती थी उसके चेहरे पर कोई केक लगाए. उसके मना करने के बाद भी उसके पति ने उसका सिर पकड़कर केक पर दे मारा.
महिला नहीं चाहती थी कि उसका चेहरा केक से ख़राब हो और उसके पति को भी ये बात काफी अच्छे से पता थी. बावजूद इसके उसने उसका चहेरा ख़राब कर दिया.
इसी वजह से वह महिला क्रिसमस से तुरंत पहले हुई शादी को वो जनवरी के अंत तक खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि महिला का पति पहले उसका ब्वॉयफ्रेंड रह चुका है, ऐसे में उसे इस बात पर बहुत अधिक गुस्सा आया कि उसने जान-बूझकर ऐसा किया.
महिला ने अपनी शादी के अगले ही दिन मांगा तलाक
इस दौरान महिला ने बताया कि, उसके पति ने अलग से कप केक्स का इंतज़ाम किया हुआ था. क्योकि उसने यह सब करने के बारे में पहले से ही सोच रखा था. इस घटना के होने के बाद उसने यह बात तुरंत ही साफ़ कर दी कि, वो अब अपने पति के साथ नहीं रहेगी.
इसी बीच उसके परिवार की तरफ से कहा जा रहा है कि, वह एक छोटी सी बात को खींच रही है. और उसे यह शादी तोड़नी नहीं चाहिए. अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने दूल्हे को गलत कहा है.
साथ ही लोगों ने लड़की से अपना फैसला खुद लेने को कहा है. इस खबर को पढ़ने से पता चलता है कि दुनिया में कभी भी कहीं भी कुछ भी हो सकता है. लोग अपनी जिंदगी के बड़े बड़े फैसले छोटे-छोटे मुद्दों के कारण ले लेते है.
You may also like
क्या पाकिस्तान की नई 'आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड' बदलेगी दक्षिण एशिया के सैन्य समीकरण?
Dotasra का भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार स्थायी भर्ती की जगह गुजरात मॉडल...
Weather update: राजस्थान में मौसम मेहरबान, जमकर बरस रहे मेघ, आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
लेनी` है कार की बढ़िया माइलेज तो अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
PM Modi Talks With Jinping And Putin: पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की ये फोटो उड़ाएगी डोनाल्ड ट्रंप की नींद!, टैरिफ की काट निकलने का मिल रहा संकेत