गर्मियों ने दस्तक दे दी है और अब हर घर में लगभग पूरे दिन पंखा चलता हुआ नजर आएगा। वैसे तो गर्मी से बचने के लिए बहुत से लोग अपने घर में कूलर और एसी भी लगाते हैं। पर सब लोग के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे एसी या फिर कूलर लगा सके। इसलिए पंखा एक ऐसा साधन है जो लगभग हर घर में पाया जाता हैं।
क्या आप जानते हैं कि एक पंखा पूरे दिन में कितनी बिजली की खपत करता है? क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो ये पूरे दिन पंखे की हवा खाते रहते हैं इससे हमारे बिजली के बिल पर कितना असर पड़ता हैं? हालांकि एसी और कूलर से तो पंखे का बिल कम ही आता है। आज हम इसी बारे में जानेंगे।
एक पंखा कितने वाट का होता है?अलग तरह के पंखे की बिजली की खपत भी अलग होती हैं, जैसे सीलिंग फैन की, स्टैंड फैन की और टेबल फैन की क्योंकिं ये सभी प्रकार के पंखे अलग अलग वाट के होते हैं। एक सीलिंग फैन 60 वाट से 80 वाट का होता हैं।
बिजली की खपत कितनी होती हैंअब यह जानने के लिए की एक पंखा कितनी बिजली की खपत करता है हम मान लेते हैं कि हमारे पास 80 वाट का पंखा हैं। हम इस पंखे को 20 घंटे चलाते हैं। तो यानी कि इसकी बिजली खपत होगी 80 वाट × 20 घंटे = 1600 वाट-घंटे।
अब हमें पता है कि 1 यूनिट में 1000 वाट-घंटे होते हैं या फिर कह लीजिए कि 1 किलोवाट-घंटे होते है। 80 वाट का पंखा अगर 20 घंटे चलता हैं तो उस हिसाब से वह 1.6 किलोवाट-घंटे की बिजली की खपत करेगा।
बिजली का बिल कितना आएगा?अब भारत के हर राज्य में बिजली की प्रति यूनिट की कीमत अलग-अलग है। मान लीजिये की बिजली की कीमत 7 रुपए प्रति यूनिट हैं तो इस हिसाब से 1.6 किलोवाट-घण्टे × ₹ 7 = ₹11.2 प्रति दिन हुए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । अब अगर पूरे महीने का बिल बोले तो ₹11.2 × 30 = ₹ 336 हुए।
You may also like
बाप दस नंबरी बेटा 100 नंबरी, बॉलीवुड की ये जोड़ी लड़कियों को धोखा देने में हैं आगे, एक तो बुढ़ापे में भी फरमा रहा है इश्क ˠ
शाहरूख खान की ये फिल्म 9 सालों से चल रही हैं थियेटर में, हर दिन देखने के लिए लोग करते हैं हजारों टिकट बुक ˠ
अपने एक्स की सूरत भी देखना पसंद नहीं करते ये सितारें, देखते ही फेर लेते हैं मुंह ˠ
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ˠ
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी की मां बनने की चाहत, साझा किया दर्द