Shahjahanpur Latest News: यह सोचकर भी अब अजीब लग रहा है कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है. इस पर मेरी कोई राय नहीं बन पा रही है, क्योंकि शाहजहांपुर की इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आपको बता दूं कि नौ बच्चों की मां को 20 साल के युवक से प्यार हो गया. वह कई बार अपने ही घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी जा चुकी है.
कहां का है मामला?
ये मामला जलालाबाद तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पर नौ बच्चों की मां 20 साल के लड़के से प्यार हो गया. आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि महिला के दो बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है, यहां तक कि वह नानी भी बन चुकी है. बावजूद इसके, महिला अपने प्रेमी के लिए अपने पूरे परिवार से टकरा गई है.
कैसे शुरू हुई प्यार की कहानी?
महिला का प्रेमी पड़ोस के गांव का रहने वाला है और मेहंदी लगाने का काम करता है.दोनों की नज़दीकियां तब बढ़ीं जब युवक का महिला के घर आना-जाना शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. यह बात महिला के पति और परिवार को नागवार गुज़री.
आपत्तिजनक स्थिति कई बार पकड़े गए
महिला का पति मजदूरी का काम करता है, उसने बताया कि उसकी पत्नी और प्रेमी को कई बार घर में आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. विरोध करने पर भी महिला ने बात नहीं मानी. जब परिवार ने सख्ती दिखाई तो 29 अप्रैल को महिला अपने दो छोटे बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चुपचाप चली गई.
पति के अनुसार
काफी मान-मनौव्वल के बाद वह महिला को गांव तो वापस ले आया, लेकिन वह अब भी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है.वहीं, प्रेमी भी इस स्थिति से परेशान दिखाया. उसने बताया कि वह 29 अप्रैल को बरेली काम से गया था, लेकिन महिला वहां भी पहुंच गई और आत्महत्या की धमकी देकर उसे अपने साथ ले आई.
पुलिस का बयान
इस पूरे मामले में पुलिस को अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है, और यदि किसी पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.