Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) का एक बेहद अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता को उसके पति ने घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर रील (Reels) बनाकर पैसे कमाने के लिए मना कर दिया. जब पत्नी ने ‘इंफ्लुएंसर’ बनने से इनकार कर दिया, तो पति ने कथित तौर पर दहेज की पुरानी मांगें दोहराईं और उसे घर से बाहर कर दिया.
‘इंफ्लुएंसर बनो या स्कॉर्पियो लाओ!’
पीड़िता दीपिका मिश्रा का आरोप है कि उनकी शादी को अभी 1 साल भी नहीं हुआ था कि पति और ससुराल वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. शुरुआत में पति ने उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील्स बनाने और उसके जरिए पैसे कमाने (Earning Money) का दबाव बनाया. जब दीपिका ने इस बात का विरोध किया, तो पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज की मांग शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उनसे 3 बड़ी डिमांड कर रहे थे.’
घर के बाहर पत्नी ने डाला डेरा
जब पीड़िता के परिवार वालों ने यह मांग पूरी नहीं की, तो ससुराल वालों ने उन्हें मारपीट करना शुरू कर दिया और अंत में घर से निकाल दिया. इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता दीपिका मिश्रा पिछले दो दिनों से अपने ससुराल के घर के बाहर बैठी हैं और न्याय की गुहार लगा रही हैं. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में गुस्सा है.
‘दहेज के मारपीट शुरू कर दी’
पीड़िता ने बताया, ‘जब मैंने रील बनाकर पैसा कमाने से मना किया, तो पति ने कहा कि तुम किसी काम की नहीं हो. इसके बाद उन्होंने दहेज के लिए मारना-पीटना शुरू कर दिया.’
ससुराल वालों से पूछताछ कर रही पुलिस
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद गंभीरता से लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन