इंटरनेट पर कुछ भी खोजने जाओ तो फिर उससे जुड़े विज्ञापन ही हर जगह नजर आने लगते हैं. ज्यादातर बड़े सर्च इंजन आप लोगों के सर्च, आपकी लोकेशन और आपके क्लिक की जानकारी को ट्रैक कर आपको विज्ञापन दिखाना लगते हैं. सर्च इंजन की इसी ट्रैकिंग के कारण बहुत से लोग परेशान रहते हैं और ज़ेहन में बस यही आता है कि ‘एक बार सर्च क्या कर लिया, Ads पीछे ही पड़ गए’. ज्यादातर लोगों के लिए सर्च इंजन का मतलब है Google या फिर इसका अल्टरनेटिव Bing.
गूगल टारगेट Ads के लिए आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है लेकिन सर्च इंजन के मामले में इन दोनों ही दिग्गजों के अलावा और भी कई ऐसे सर्च इंजन हैं जो लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं. इन सर्च इंजन की खास बात ये है कि इनपर खोजी गई कुछ भी चीज किसी एडवरटाइजिंग बिजनेस का हिस्सा नहीं बनती है.
DuckDuckGoडकडकगो का मकसद है ‘प्राइवेसी,सिंपलीफाइड’. इस सर्च इंजन की भी खास बात ये है कि ये न ही आपकी व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर करता है और न ही आपके द्वारा सर्च की गई क्वेरी को ट्रैक करता है. कंपनी का कहना है कि ऐप्स और ब्राउजर में ट्रैकर प्रोटेक्शन फीचर मिलता है जिससे कि थर्ड पार्टी ट्रैकिंग को रोका जा सके.
(Duckduckgo फोटो क्रेडिट- Jaque Silva/NurPhoto via Getty Images)
Swisscowsस्विसकॉव्स सर्च इंजन की भी खास बात ये है कि ये खुद को नो ट्रैकिंग इंजन बताता है. ये खुद के सर्च इंडेक्स पर काम करता है और सर्च रिजल्ट की गुणवत्ता के लिए ब्रेव के साथ सहयोग का दावा करता है. इस सर्च इंजन पर आपको Ads दिख सकते हैं क्योंकि ये बिंग द्वारा प्रदान किए जाने वाले विज्ञापन से खुद की फंडिंग करता है, लेकिन साथ ही इस बात पर भी कंपनी जोर देती है कि Ad Partners के साथ यूजर का व्यक्तिगत डेटा शेयर नहीं किया जाता है.
ब्रेव सर्च खुद के वेब इंडेक्स पर काम करता है, इसलिए यह ज्यादातर क्वेरीज के लिए गूगल या बिंग पर निर्भर नहीं रहता. यही वजह है कि ये सर्च इंजन यूजर्स को ट्रैक करने से बचता है. ब्रेव पर ऑप्शन्ल प्राइवेसी प्रिजर्विंग वेब डिस्कवरी प्रोजेक्ट का भी ऑप्शन देता है, जिसके जरिए आप इंडेक्स को बेहतर बनाने के लिए डेटा का योगदान कर सकते हैं, लेकिन ये तब हो पाएगा जब आप इसके लिए ऑप्ट करेंगे. इस सर्च इंजन की खास बात यह है कि आप किसी भी ब्राउजर में ब्रेव सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस सर्च इंजन में आपको Google AI Mode की तरह Answers with AI की भी सुविधा मिलेगी, अगर आप एआई के जरिए जानकारी चाहते हैं तो सर्च बार में अपनी क्वेरी डालें और फिर सर्च आइकन के साथ नजर आ रहे स्टार जैसे दिखने वाले आइकन पर क्लिक करें. एआई आपको आपकी क्वेरी के बारे में डिटेल जानकारी प्रदान करेगा.
Startpageइस सर्च इंजन की खास बात ये है कि इसमें मिलने वाला Anonymous व्यू फीचर आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद करता है. कंपनी का कहना है कि यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को कभी भी सेव नहीं किया जाता और हम न ही यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को बेचते हैं.
स्टार्टपेज खुद की पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आपको गूगल सर्च रिजल्ट दिखाता है. इसके अलावा यूजर्स की बेहतर प्राइवेसी के लिए कंपनी का कहना है कि हमारे सभी ग्लोबल सर्वर से यूजर का आईपी एड्रेस भी हटा दिया जाता है. आपको सर्च के बाद उससे जुड़े विज्ञापन नजर न आए, इसके लिए कंपनी का कहना है कि हम थर्ड पार्टी को आपका पर्सनल डेटा एक्सेस करने नहीं देते हैं.
You may also like
नैनीताल की ये नमकीन क्यों बना रही है सबको दीवाना? विदेशों तक पहुंचा ये जादुई स्वाद!
केदारनाथ, हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने का रास्ता साफ, केंद्र-उत्तराखंड सरकार के बीच हुआ एग्रीमेंट साइन
बांग्लादेश की 14 वर्षीय लड़की का दिल दहला देने वाला यौन शोषण मामला
Amyra Dastur Sexy Video: बिकिनी पहन अमायरा दस्तूर ने समुन्दर में लगा दी आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस
क्या वो सच में 14 साल के हैं? वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर राजस्थान रॉयल्स के सीनियर खिलाड़ी ने उठाया सवाल! जानें क्या कहा