Next Story
Newszop

फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, इन 3 भौकाली SUVs पर मिल रहा 3.90 लाख तक का बंपर डिस्काउंट

Send Push

अगर आपका बजट कम है और आप कोई प्रीमियम एसयूवी खोज रहे हैं तो Jeep Compass आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इसपर आप 2.80 लाख रुपए तक बचा सकते हैं. इसमें कंज्यूमर, कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. इसमें अधिकतम बेनिफिट 2.95 लाख रुपए तक है.

क्या आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं वो भी एसयूवी तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आपको बता दें, इस जुलाई जीप इंडिया अपनी SUV पर बंपर डिस्काउंट दे रही है.इसमें कंपनी की पॉपुलर SUVs शामिल है. जिनका नाम कंपास, मैरेडिन, ग्रैंड चेरोकी (Compass, Meridian, Grand Cherokee) है. आप अपने कुल 3.90 लाख रुपए तक बचा सकते हैं.

लेकिन ये ऑफर कुछ वेरिएंट्स और खास ग्राहकों के लिए ही है. अगर आप डाक्टर है, कॉर्पोरेट कर्मचारी है या फिर लीजिंग कंपनी से जुड़े हैं तो ही आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

Jeep Meridian

वाहन निर्माता कंपनी सबसे ज्यादा ऑफर और बचत करने का मौका इसी कार पर दे रही है. ये एक 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी है. आप इसपर 3.90 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं. इसमें 2.30 लाख तक का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 1.30 लाख रुपए तक का कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें 30 हजार रुपए का एक्स्ट्रा बेनिफिट डॉक्टरों और कॉर्पोरेट के लोगों को मिल रहा है. जीप मेरिडियन की एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए से शुरू है और 38.79 लाख रुपए तक जाती है.

Jeep Compass

अगर आपका बजट कम है और आप कोई प्रीमियम एसयूवी खोज रहे हैं तो ये भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इसपर आप 2.80 लाख रुपए तक बचा सकते हैं. इसमें कंज्यूमर, कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स के लिए और स्पेशल प्रोफेशनल्स के लिए 15 हजार रुपए तक का छूट मिल रही है. इसमें अधिकतम बेनिफिट 2.95 लाख रुपए तक है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 18.99 लाख से शुरू होती है और 32.41 लाख तक जाती है.

Jeep Grand Cherokee

जीप ग्रैंड चेरोकी लग्जरी SUV पर सीधी छूट 3 लाख रुपए तक की मिल रही है. लेकिन ये छूट सिर्फ एक ही वेरिएंट (Limited (O) में है. इसकी एक्स शोरुम कीमत 67.50 लाख रुपए है. अगर आप इन कार को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो ये ऑफर सिर्फ जुलाई 2025 तक ही वैलिड है. आप इसके बारे में और अधिक जानकारी अपने नजदीकी डिलरशिप पर जाकर भी पता कर सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now