बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के कमरौली स्थित फुटबॉल मैदान में जन सुधार के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा समेत भाजपा और एनडीए पर तीखे प्रहार किए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि राजस्थान की कोर्ट ने तो जीवेश मिश्रा पर कार्रवाई की है, लेकिन अब जाले की जनता आगामी चुनाव में इन पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जनता इन्हें बेरोजगार बनाकर घर बैठा देगी।
प्रशांत किशोर ने सरकार पर लगाए लूट के आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार जनता को लगातार लूट रही है- कभी राशन कार्ड के नाम पर, कभी जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर और कभी पुलिस प्रशासन की आड़ में।
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘राजद के लोग तो चोर और भ्रष्टाचारी हैं, लेकिन भाजपा और एनडीए के नेता कंबल ओढ़कर घी पीने का काम कर रहे हैं। कई मामलों में तो ये राजद नेताओं से भी ज्यादा भ्रष्ट हैं।’
एनडीए नेताओं के खिलाफ सबूत: पीके
पीके ने दावा किया कि हाल ही में उन्होंने एनडीए के चार नेताओं के खिलाफ सबूत पेश किए हैं, जिनका जवाब अब तक नहीं दिया गया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही बिहार के 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सौ पीढ़ियां भी इसे याद रखेंगी।
प्रशांत किशोर का धर्म और तालीम पर कटाक्ष
सभा में उन्होंने कहा कि हदीस में लिखा है कि हर मुसलमान अपने बच्चों को अच्छी तालीम देना फर्ज है, लेकिन आज लोगों को इस बात की चिंता ज्यादा है कि भाजपा को कौन हराएगा। उन्होंने पैगंबर साहब का हवाला देते हुए कहा कि अल्लाह से डरने की शिक्षा दी गई है, लेकिन यहां लोगों ने भाजपा से डरना सीख लिया है।
बिहार की आखिरी बदहाली की दिवाली-छठ: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने वादा किया कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। उन्होंने कहा कि छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10 से 12 हजार रुपये की नौकरी के लिए अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार