किसी भी कार्यालय में काम करने वाले या व्यापार में लगे लोगों के लिए रविवार का दिन बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने का सामान्य समय होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आप अपने लिए समस्याएं आमंत्रित कर रहे हैं? शास्त्रों में बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। अक्सर छुट्टी के दिन होने के कारण लोग रविवार को ही ये कार्य करते हैं।
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का कहना है कि यह तरीका सही नहीं है। उनके अनुसार, सप्ताह के कुछ दिनों में बाल या दाढ़ी कटवाने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ता है। वहीं, कुछ दिन ऐसे हैं जिन्हें इन कार्यों के लिए शुभ माना गया है।
मंगलवार और शनिवार को न करें छौर कर्म
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में स्पष्ट किया है कि 'छौर कर्म' यानी बाल और दाढ़ी कटाना सप्ताह में केवल दो दिन करना चाहिए। उनका कहना है, 'अन्य दिनों में करने से हानि हो सकती है। आजकल लोग दिन में तीन बार दाढ़ी बनाते हैं।' वे बताते हैं कि सोमवार को शिव उपासक को छौर कर्म नहीं करना चाहिए। मंगलवार को यह कार्य करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है। इसलिए मंगलवार और शनिवार को कभी भी बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए।
बुधवार और शुक्रवार हैं शुभ दिन
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बुधवार और शुक्रवार को बाल और दाढ़ी कटवाना चाहिए। ये दो दिन ऐसे हैं, जब छौर कर्म करने से लाभ, यश और उन्नति प्राप्त होती है। जबकि रविवार को बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है। वे बताते हैं कि रविवार सूर्य का दिन है, और इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है। वहीं, बृहस्पतिवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 12 जुलाई 2025 : शुक्र का शुभ प्रभाव आपको सुख और लाभ दिलाएगा
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन '
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्म '
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत '
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध '