
करीना कपूर खान, जो बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं, को किसी विशेष परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह लंबे समय से फिल्म उद्योग में सक्रिय हैं और अपने परिवार और करियर को संतुलित रखती हैं। करीना ने मुस्लिम अभिनेता सैफ अली खान से विवाह किया है, जबकि उनके पिता सिंधी और माता क्रिश्चियन हैं। इस स्थिति ने लोगों के मन में यह सवाल उठाया है कि क्या करीना शादी के बाद मुस्लिम धर्म को अपनाती हैं या अपने माता-पिता के धर्म का पालन करती हैं।
क्या करीना अपने बच्चों को मुस्लिम शिक्षा दे रही हैं?
करीना कपूर खान अक्सर इस विषय पर चर्चा में रहती हैं। अब जब वह दो बेटों की मां बन चुकी हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या वह अपने बच्चों को मुस्लिम धर्म की शिक्षा देती हैं या अपने धर्म की। इस बारे में करीना की एक करीबी महिला ने जानकारी साझा की है। तैमूर अली खान की देखभाल करने वाली नर्स ललिता डिसिल्वा ने एक इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर बात की।
ईसाई धर्म को मानती हैं करीना कपूर खान
ललिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि करीना, जो मूल रूप से सिंधी समुदाय से हैं, अपने बच्चों को भजन सुनाती हैं। जब भी उन्हें बच्चों को कहानी सुनानी होती है, तो वह उन्हें 'एक ओंकार...' भजन सुनाती हैं। ललिता ने बताया कि करीना अपनी मां बबीता कपूर की तरह ईसाई धर्म को मानती हैं, और वह अक्सर कहती हैं कि अगर तुम चाहो तो अपने बेटों को भजन सुना सकती हो।
अनुशासन में विश्वास करती हैं करीना कपूर खान
ललिता ने यह भी बताया कि करीना बहुत अनुशासित हैं, और ऐसा लगता है कि यह उनके परिवार की परंपरा है। उन्होंने कहा, 'करीना की मां भी बहुत अनुशासित थीं। करीना हमेशा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थीं और एक टाइम टेबल बनाकर रखती थीं।'
शादी के 12 साल बाद भी करीना का धर्म
करीना कपूर खान का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता रणधीर कपूर और मां बबीता हैं। करीना ने सैफ अली खान से 16 अक्टूबर 2012 को विवाह किया था। इस शादी के बाद से यह माना जाने लगा था कि करीना ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया है, लेकिन ललिता डिसिल्वा ने इस विषय पर स्पष्टता दी है।
You may also like
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाकˏ
Jagdeep Dhankhar: इस्तीफे से पहले जगदीप धनखड़ के पास आया था दो मंत्रियों का फोन, कहा था नियमों से कर रहा हूं काम....लेकिन कुछ देर बाद ही...
देवरानी-जेठानी पति को छोड़ अपने-अपने आशिकों संग भागीं, मासूम ने खोली राज की परतेंˏ
PPF: हर साल कर दें इतना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 32 लाख रुपए
24 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से