मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार की शाम को एक तलाकशुदा महिला का शव उसकी सहेली के घर के बंद कमरे में पाया गया। शव की स्थिति बेहद खराब थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत से पहले उसके साथ कुछ गलत हुआ था।
पुलिस ने सहेली को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि महिला ने बृहस्पतिवार को आत्महत्या की थी, लेकिन पुलिस के डर से उसने शव को छिपा दिया। वह तीन रातों तक शव के साथ ही सोती रही। यह घटना फरह थाना क्षेत्र के महुअन इलाके की है। मृतका, गंगा देवी (26), मूल रूप से छड़गांव की रहने वाली थी और उसने एक युवक से शादी के बाद तलाक ले लिया था। इसके बाद वह अपनी सहेली हेमा के साथ रहने लगी।
हेमा का पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उनके तीन बच्चे हैं। रविवार को हेमा अपने घर में इत्र का छिड़काव कर रही थी, जिससे पड़ोसियों को उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं। इस पर पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक कमरे का ताला लटका मिला।
पुलिस ने हेमा से चाबी मांगी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो उन्हें गंगा देवी का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण स्पष्ट होगा। इस मामले में बलदेव नामक एक युवक का भी जिक्र किया गया है। एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
You may also like
बिटकॉइन माइनिंग क्या है? इसका ट्रांजेक्शन कैसे होता है? क्रिप्टो करंसी का भविष्य क्या है?
अंबानी के 75000 करोड़ रुपये, अडानी के 50000 करोड़ रुपये... दोनों दिग्गजों का आया नॉर्थईस्ट पर दिल, कर दीं बड़ी-बड़ी घोषणाएं
यूरोप, एशिया, अफ्रीका... चुन-चुनकर ट्रंप के दोस्तों से पींगे बढ़ा रहा चीन, क्या है ड्रैगन की अगली चाल?
आलिया भट्ट का कान्स फिल्म महोत्सव 2025 के लिए शानदार डेब्यू
Trump Administration Bans Admission Of Foreign Students In Harvard University : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन पर ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक, जानिए अभी पढ़ रहे भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर?