Next Story
Newszop

बैंक लॉकर में कीमती सामान रखने का कितना लगता है चार्ज, कितनी मिलेगी सुरक्षा, जानें सभी डिटेल्स

Send Push
बैंक लॉकर काम नाम तो आपने सुना ही होगा. जिस तरह से आप अपने पैसों को बैंक में सुरक्षित रख सकते हैं, उसी तरह से आप बैंक में अपने सामान को भी सुरक्षित रख सकते हैं. सामान को रखने के लिए बैंकों द्वारा बैंक लॉकर की सुविधा अपने ग्राहकों को दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी कोई कीमती सामान बैंक के लॉकर में रखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको बैंक लॉकर से संबंधित जरूरी जानकारी और नियम के बारे में जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं.



बैंक लॉकरबैंक लॉकर एर सुरक्षित डिपॉजिट बॉक्स होता है, जिसमें आप बैंक में अपना कीमती सामान रख सकते हैं. इस सामान में आप अपने गहने, दस्तावेज जैसी अन्य चीजें रख सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक लॉकर किराए पर लेना होता है और चार्ज देना होता है.



बैंक लॉकर का चार्जबैंक लॉकर में आपको अपना सामान रखने के लिए कितना चार्ज देना होगा यह लॉकर के साइज और लोकेशन पर निर्भर करता है. छोटे लॉकर का किराया ग्रामीण बैंक शाखाओं में 1000 रुपये से शुरू होता है. यह किराया वार्षिक है. वहीं बड़े लॉकर का किराया मेट्रो सिटी में वार्षिक 10,000 रुपये के आसपास हो सकता है.



इसके अलावा किसी भी बैंक में बैंक लॉकर किराए पर लेने के लिए आपका उस बैंक में अकाउंट होने अनिवार्य होता है. आपका बैंक अकाउंट आपके बैंक लॉकर से लिंक होता है. इसी के साथ साथ बैंक केवल लॉकर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है यानी अगर लॉकर के अंदर रखी चीज खराब हो जाती है, तो इसके लिए बैंक जिम्मेदार नहीं होगा, जब तक बैंक की लापरवाही न हो. आप चाहे तो अपनी चीजों का बीमा भी ले सकते हैं.बैंक लॉकर का इस्तेमाल केवल बैंक के काम के घंटों में ही किया जा सकता है. बैंक हर विजिट का रिकॉर्ड रखता है. 2021 के RBI के नियम के अनुसार, स्टैंडर्ड एग्रीमेंट फॉर्म का प्रयोग अनिवार्य है और लॉकर धारक को कम से कम 5 साल में एक बार लॉकर विजिट करना होता है.

Loving Newspoint? Download the app now