Next Story
Newszop

पावर सेक्टर के इस पेनी स्टॉक में लगातार हैवी बाइंग, 20% बढ़ने के बावजूद कीमत अब भी 20 रुपए से नीचे, टारगेट अभी और ऊंचे

Send Push
शेयर मार्केट में बढ़ती वोलेटालिटी और न्यूज़ फ्लो के बीच कुछ पेनी स्टॉक ऐसे हैं, जो लगातार निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. पेनी स्टॉक में जितनी संभावना मुनाफे की होती है, उतना ही रिस्क उतने की बड़े घाटे का भी होता है.आमतौर पर पेनी स्टॉक में एक्शन तेज़ी से होता है. कई निवेशक पेनी स्टॉक में जल्दी नतीजे के लिए ट्रेड करते हैं.



पावर सेक्टर का पेनी स्टॉक Jaiprakash Power Ventures Ltd के शेयर प्राइस लगातार फोकस में बने हुए हैं. जेपी पावर वेंचर्स के शेयर शुक्रवार को 1.40% की तेज़ी के साथ 18.93 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस स्टॉक में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 99.45 लाख शेयरों का ट्रांजिक्शन हुआ, जिसमें से 45% शेयर डिलेवरी में गए. स्टॉक में लगातार हैवी वॉल्यूम आ रहा है जिसका अधिकांश भाग डिलेवरी में भी कनवर्ट हो रहा है. यह स्टॉक में आने वाली तेज़ी के संकेत हैं.



पिछले एक माह में यह स्टॉक 20% तक की तेज़ी दिखा चुका है और वह भी तब,जबकि स्टॉक निचले लेवल पर था. लगातार तेज़ी के बाद भी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर प्राइस अब भी 20 रुपए के नीचे ही ट्रेड कर रहे हैं. इस स्टॉक में 26 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं. यह अपने मौजूदा स्तर से 40% की तेज़ी दिखा सकता है.



Jaiprakash Power Ventures का 52 वीक हाई शेयर प्राइस 23.77 रुपए है, जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 12.36 रुपए है. इस कंपनी का मार्केट कैप 12.97 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले माह की ताबड़तोड़ खरीदारी के बाद अब स्टॉक अपने एक साल पहले वाले लेवल पर आया है. यहां से नई तेज़ी संभव है जो इसे 26 रुपए के टारगेट की ओर ले सकती है.



जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ने 5 जुलाई, 2025 को विनियामक दिशा-निर्देशों के अनुपालन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी 30वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की. इसमें शेयरधारकों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया, जिससे आवश्यक कानूनी और प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं का पालन सुनिश्चित हुआ.



Jaiprakash Power Ventures Ltd ने पिछले कुछ दिनों अपना कर्ज़ कम किया है. इसका डेट टू इक्विटी रेशो 0.31 है. यह कम प्राइस टू अर्निंग वाला स्टॉक है जो निवेशकों को अपने ओर आकर्षित कर सकता है. इसका पीई रेशो 16 है, जो इंडस्ट्री पीई रेशो से कम है, जो कि एक अच्छा संकेत है.

Loving Newspoint? Download the app now