दूध जो हर घर की जरूरत है. ऐसे में महंगाई से जूझते लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड्स के टेट्रा पैक यानी UHT दूध की कीमतों में 22 सितंबर से कमी आने वाली है. दरअसल जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में दूध के टेट्रा पैक पर लगने वाला 5% जीएसटी हटा दिया गया है. इसका मतलब अब इस पैकेज्ड दूध पर जीएसटी ज़ीरो हो जाएगा.
बता दें कि पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता है और आगे भी नहीं लगेगा. ये छूट सिर्फ टेट्रा पैक या कार्टन पैकेजिंग वाले दूध पर लागू होगी. इसका फायदा खास तौर पर उन परिवारों को मिलेगा जो पैकेज्ड दूध खरीदते हैं और जिन्हें लंबे समय तक दूध स्टोर करके रखना पड़ता है.
अभी क्या है कीमत अगर हम मौजूदा कीमतों की बात करें तो मई 2025 तक अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) ₹69 प्रति लीटर है, अमूल फ्रेश (टोंड दूध) ₹57, अमूल टी स्पेशल ₹63, भैंस का दूध ₹75 और गाय का दूध ₹58 प्रति लीटर मिल रहा है.
मदर डेयरी का भी फुल क्रीम दूध ₹69, टोन्ड दूध ₹57, भैंस का दूध ₹74, गाय का दूध ₹59, डबल टोन्ड दूध ₹51 और टोकन दूध ₹54 प्रति लीटर है.
हाल ही में सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. जीएसटी हटने के बाद टेट्रा पैक दूध थोड़ा सस्ता मिलेगा. कंपनियां जल्द ही नई कीमतों को ऐलान कर सकती है. हालांकि पाउच या टोकन दूध में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि वो पहले से ही जीएसटी फ्री है.
बता दें कि पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता है और आगे भी नहीं लगेगा. ये छूट सिर्फ टेट्रा पैक या कार्टन पैकेजिंग वाले दूध पर लागू होगी. इसका फायदा खास तौर पर उन परिवारों को मिलेगा जो पैकेज्ड दूध खरीदते हैं और जिन्हें लंबे समय तक दूध स्टोर करके रखना पड़ता है.
अभी क्या है कीमत अगर हम मौजूदा कीमतों की बात करें तो मई 2025 तक अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) ₹69 प्रति लीटर है, अमूल फ्रेश (टोंड दूध) ₹57, अमूल टी स्पेशल ₹63, भैंस का दूध ₹75 और गाय का दूध ₹58 प्रति लीटर मिल रहा है.
मदर डेयरी का भी फुल क्रीम दूध ₹69, टोन्ड दूध ₹57, भैंस का दूध ₹74, गाय का दूध ₹59, डबल टोन्ड दूध ₹51 और टोकन दूध ₹54 प्रति लीटर है.
हाल ही में सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. जीएसटी हटने के बाद टेट्रा पैक दूध थोड़ा सस्ता मिलेगा. कंपनियां जल्द ही नई कीमतों को ऐलान कर सकती है. हालांकि पाउच या टोकन दूध में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि वो पहले से ही जीएसटी फ्री है.
You may also like
झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में महिला की गई जान
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने` में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
PM Kisan Yojna: 21वीं किस्त मिलेगी भी या नहीं, इस तरह से करले एक बार जांच
Interest Free Education Eoan For Students In Bihar : बिहार में 12वीं स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा ब्याज रहित एजुकेशन लोन, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
गर्भधारण नहीं हो रहा तो` आप इस पोस्ट को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें