नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. शेयर मार्केट में यह मामूली बढ़त निफ्टी मेटल इंडेक्स, रियल एस्टेट और आईटी शेयर के मजबूत प्रदर्शन के कारण देखने को मिली, जिसने मार्केट को लाभ के साथ बंद किया. एक तरफ बीएसई सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,330 के लेवल पर बंद हुआ, तो दूसरी तरफ़ निफ्टी 50 0.36 प्रतिशत की मामली बढ़त के साथ 24,666 के लेवल पर बंद हुआ.भारतीय शेयर बाजार फिलहाल इस बात को लेकर अनिश्चित है कि उसे किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, भले ही सोमवार को इसकी कीमतों में चार साल में सबसे बड़ी उछाल आई हो. हालांकि, भारत में रक्षा कंपनियों से जुड़े शेयर लगातार तीन दिनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बिना किसी गिरावट के आगे बढ़ते जा रहे हैं.अप्रैल में भारत में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में वृद्धि (जिसे खुदरा मुद्रास्फीति कहा जाता है) छह साल से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई, मुख्य रूप से इसलिए क्योंकि खाद्य कीमतों में गिरावट आई. यह बाजार के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इससे उम्मीद जगी है कि भारतीय केंद्रीय बैंक फिर से ब्याज दरों में कमी कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे लोन सस्ते हो सकते हैं और लोग अधिक खर्च करने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी. ये रहे टॉप गेनर और लूजर्सनिफ्टी 50 के टॉप गेनर्स पर नज़र डालें तो सबसे टॉप पर Tata Steel रहा, जिसमें 3.94 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इसके बाद Shriram Finance में 2.9 प्रतिशत की बढ़त, BEL में 2.57 प्रतिशत की बढ़त, Hindalco में 2.49 प्रतिशत की बढ़त, Eternal में 2.25 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स को देखें तो इसमें सबसे टॉप पर Asian Paints रहा, जिसमें 1.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद Cipla में 1.67 प्रतिशत की गिरावट, Tata Motors में 1.24 प्रतिशत की गिरावट, Kotak Bank में 1.1 प्रतिशत की गिरावट, NTPC में 0.87 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. सेक्टोरल इंडेक्सबुधवार को ज़्यादातर इंडेक्स मामलूी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए. इसमें सबसे ज़्यादा बढ़त निफ्टी इंडिया डिफेंस में देखी गई, जो 3.16 प्रतिशत तक उछल गया. इसके बाद निफ्टी मेटल में 2.46 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी रियल्टी में 1.70 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी एनर्जी में 1.42 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी आईटी में 1.34 प्रतिशत की तेज़ी, निफ्टी ऑटो में 0.82 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई.वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स लुढ़क कर 0.25 प्रतिशत पर बंद हुआ, तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
You may also like
बेशर्मों थोड़ी तो शर्म करते... जो तुर्की-अजरबैजान पाकिस्तान के साथ खड़े, वहां हमने ये किया, दोनों देशों से क्या आता-जाता है?
VIDEO: पायलट ने अपनी मां को कराया हवाई सफर, नजारे देख आप भी हो जाएंगे भावुक
इंडियन एयरफोर्स ने कैसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को दिया 'चकमा'? तबाह किए टारगेट
निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर इन लेवल के पार गया तो ट्रेंडिंग हो सकता है,देखें Nifty ट्रेडिंग सेटअप
भारत की स्पष्ट शर्त: पीओके खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता