दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब बच्चों के लिए एक नया एआई ऐप बना रहे हैं. इस नए एआई ऐप को एलन मस्क की कंपनी xAI ही बना रही है. xAI कंपनी ने पहले AI चैटबॉट Grok बनाया था. अब कंपनी खास बच्चों के लिए नया एआई ऐप बना रही है, जिसका नाम Baby Grok होगा. एलन मस्क ने Baby Grok के बारे में जानकारी देते हुए अपने एक्स पर पोस्ट किया है. आइए जानते हैं.
बच्चों के लिए एलन मस्क ला रहे Baby Grokएलन मस्क की कंपनी xAI अब AI चैटबॉट Grok का ही नया वर्जन बना रही है, जिसे खास बच्चों के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इस नए किड-फ्रेंडली वर्जन का नाम Baby Grok होगा. अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि "हम Baby Grok @xAI बनाने जा रहे हैं, जो बच्चों के लिए खास ऐप होगा." अपने पोस्ट में एलन मस्क ने Baby Grok के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
Baby Grok ऐप में क्या होगा खास?नया Baby Grok ऐप बच्चों को सुरक्षित, एजुकेशनल और एंटरटेनिंग AI एक्सपीरियंस देगा. इसी के साथ साथ इस ऐप पर केवल बच्चों की रुचि की ही चीजें आएगी. इसके अलावा नए Baby Grok ऐप से बच्चों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगी. साथ में बच्चे इस ऐप के जरिए खेलते खेलते भी काफी कुछ सीख सकते हैं. यह Baby Grok बच्चों को गंदे कंटेंट से दूर भी रखेगा. अब देखना यह है कि एलन मस्क की कंपनी xAI इस नए ऐप को कब लॉन्च करती है और इसमें बच्चों को क्या कुछ खास मिलने वाला है.
बच्चों के लिए एलन मस्क ला रहे Baby Grokएलन मस्क की कंपनी xAI अब AI चैटबॉट Grok का ही नया वर्जन बना रही है, जिसे खास बच्चों के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इस नए किड-फ्रेंडली वर्जन का नाम Baby Grok होगा. अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि "हम Baby Grok @xAI बनाने जा रहे हैं, जो बच्चों के लिए खास ऐप होगा." अपने पोस्ट में एलन मस्क ने Baby Grok के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
Baby Grok ऐप में क्या होगा खास?नया Baby Grok ऐप बच्चों को सुरक्षित, एजुकेशनल और एंटरटेनिंग AI एक्सपीरियंस देगा. इसी के साथ साथ इस ऐप पर केवल बच्चों की रुचि की ही चीजें आएगी. इसके अलावा नए Baby Grok ऐप से बच्चों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगी. साथ में बच्चे इस ऐप के जरिए खेलते खेलते भी काफी कुछ सीख सकते हैं. यह Baby Grok बच्चों को गंदे कंटेंट से दूर भी रखेगा. अब देखना यह है कि एलन मस्क की कंपनी xAI इस नए ऐप को कब लॉन्च करती है और इसमें बच्चों को क्या कुछ खास मिलने वाला है.
You may also like
आपने अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए आपके बच्चे गुजरात में जाकर फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे : प्रशांत किशोर
शिक्षा जागरूकता हेतु बुद्धिजीवी मंच ने निकाली प्रभातफेरी
गुरुग्राम: दो साल बाद भी फ्लैट का कब्जा नहीं मिला तो सडक़ पर उतरे खरीदार
गुरुग्राम: नशे के विरुद्ध लगातार चलता है डा. अशोक कुमार वर्मा का साइकिल रूपी रथ
गुरुग्राम: चाय चौपाल में तबले, बांसुरी व सितार से निकली स्वर लहरियों ने मन मोहा