Next Story
Newszop

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाथ लगा जैकपॉट! मुंबई मेट्रो लाइन का मिला ₹2269 करोड़ का ठेका; मंडे को झूमेगा स्टॉक

Send Push
नई दिल्ली: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऑपरेट करने वाली एनसीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को बड़ी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक उनकी कंपनी को 2269 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मुंबई मेट्रो लाइन 6 से जुड़े काम के लिए दिया गया है। इस बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिलने के बाद आगामी मंडे के ट्रेडिंग सत्र में एनसीसी लिमिटेड कंपनी के शेयर में इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ सकती है। जिस वजह से यहां पर बाइंग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है।



एनसीसी लिमिटेड को इस बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के तहत मुंबई मेट्रो लाइन के पैकेज 1-CA-232 के तहत डिजाइन से लेकर के कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और कमीशन संबंधित काम को पूरा करना है।



एनसीसी कंपनी को इस प्रोजेक्ट ऑर्डर को अगले 24 महीने के अंतर्गत पूरा कर देना है। इसके बाद कंपनी को अगले 2 साल के लिए डिफेक्ट लायबिलिटी के मेंटेनेंस के भी काम को संभालना है साथ ही अगले 5 साल तक इस पूरे प्रोजेक्ट का कंप्रिहेंसिव मेंटेनेंस का भी काम संभालना है।



30 जून को भी मिला था बड़ा ऑर्डरबता दे कि बीते 30 जून को भी एनसीसी लिमिटेड कंपनी को एक बड़ा कांटेक्ट आर्डर मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर 1690 करोड़ रुपए का था। यह ऑर्डर बिल्डिंग डिविजन से जुड़ा हुआ है।



एनसीसी कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में 5% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर में 6% का नेगेटिव रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 1% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।



एनसीसी कंपनी का मार्केट कैप 13926 करोड़ रुपए का है। एनसीसी कंपनी का शेयर बीते शुक्रवार के दिन 0.76% की मामूली गिरावट के साथ 221 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now