नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2024-25 में 57.5 टन नया सोना खरीदा है, जिससे अब कुल गोल्ड स्टॉक 879.58 टन हो गया, जो कि पिछले साल 822.10 टन था. सोने की होल्डिंग करीब 7% बढ़ी है. RBI की बैलेंस शीट के अुनसार, कारोबारी साल 2024-25 में उसकी कुल आमदनी 8.2% बढ़कर 76.25 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं. इस बैलेंस सीट के मुताबिक, कुल साइज में 8.2% की बढ़ोतरी हुई है. कुल आमदनी करीब 22.8% ज्यादा बढ़ी है और खर्च सिर्फ 7.76% बढ़ा है. सरकार को बड़ा तोहफाRBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार को ₹2.69 लाख करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर किया है, जो पिछले साल के ₹2.1 लाख करोड़ से करीब 27% ज्यादा है. अगर RBI ने ₹44,861.7 करोड़ अपने Contingency Fund में नहीं डाले होते, तो ये ट्रांसफर ₹3.13 लाख करोड़ तक पहुंच सकता था यानी RBI खुद को सुरक्षित रखने के लिए भी फंड तैयार कर रहा है.RBI अपनी इनकम को समझदारी से बढ़ा रहा है गोल्ड में निवेश बढ़ाया गया है, जिससे रिजर्व मजबूत हुए हैं. वहीं सरकार को भी अच्छा-खासा कैश मिला है, जिससे फिस्कल डेफिसिट में थोड़ी राहत मिल सकती है. गोल्ड एसेट्स में जबरदस्त बढ़तRBI की गोल्ड होल्डिंग्स में 52.09% की उछाल आई है, जो दर्शाता है कि गोल्ड को रिजर्व एसेट के तौर पर और भी अहमियत दी जा रही है.
- घरेलू निवेश: 14% की ग्रोथ
- विदेशी निवेश: 1.7% की बढ़त
You may also like
ZIM vs SA 2nd Test Dream11 Prediction: क्रेग एर्विन या वियान मुल्डर, किसे बनाएं कप्तन? यहां देखें Fantasy Team
अमरनाथ यात्रा: अब तक 21,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन
Supreme Court On OBC Appointment: सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी समुदाय के लिए आई अच्छी खबर, सीजेआई बीआर गवई ने किया ये बड़ा फैसला
दिल्ली : गला कटने के बाद भी जिंदा था मासूम कृष, कैसे पहुंचा बाथरूम तक; आरोपी मुकेश ने बताई पूरी सच्चाई