नई दिल्ली: कर्नाटक के भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के एक कर्मचारी ने वहां की भाषा में बात करने से मना किया तो हंगामा हो गया. सोशल मिडिया पर एक विडियों जबरदस्त वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला भारतीय स्टेट बैंक के एक कर्मचारी से बोलती है कि कन्नड़ बोलो, ये कर्नाटक है, उधर से कर्मचारी बोलती है कि ये भारत है हिंदी ही बोलूंगी, मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी. एक और विडियों जारी हुई जिसमें SBI अधिकारी को सहकर्मी की मदद से कन्नड़ में माफ़ी मांगते हुए देखा गया, जिसमें वो बोलती दिखी कि अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगती हूं. इस घटना की निंदा करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "एसबीआई शाखा मैनेजर का कन्नड़ और अंग्रेजी बोलने से इनकार और नागरिकों के प्रति उनके असम्माननीय व्यवहार की कड़ी निंदा की जाती है." उन्होंने एसबीआई का भी धन्यवाद किया कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया." पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कन्नड़ भाषा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई, कुछ लोगों ने कर्नाटक में कन्नड़ बोलने की जरूरत की बात की. बैंक में किस भाषा में काम होता हैऐसे में आइयें जानते है बैंक में किस भाषा में काम होता है. बैंक में आमतौर पर तीन भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है अंग्रेज़ी, हिंदी और स्थानीय भाषा. अंग्रेज़ी भाषा में ज़्यादातर ऑफिस का काम, कंप्यूटर सिस्टम और फॉर्म भरने का काम किया जाता है. हिंदी भी सरकारी बैंकों में बहुत इस्तेमाल होती है, क्योंकि यह भारत की राजभाषा है. इसके अलावा हर राज्य की अपनी एक भाषा होती है, जिसे स्थानीय भाषा कहते हैं जैसे कि कर्नाटक में कन्नड़, महाराष्ट्र में मराठी और तमिलनाडु में तमिल. इसलिए बैंक के कर्मचारी ग्राहकों से बातचीत करते समय स्थानीय भाषा का भी उपयोग करते हैं, ताकि सभी लोग आसानी से बैंक की बातों को समझ सकें. इस तरह बैंक में कामकाज में अंग्रेज़ी, हिंदी और उस राज्य की भाषा, इन तीनों भाषाओं का इस्तेमाल होता है.
You may also like
सिद्धार्थनगर: सांसद जगदंबिका पाल की अनूठी पहल, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से जनता को मिल रहा लाभ
मिलक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण के दौरान पिलर गिरने से छह घायल
आईपीएल 2025 : बुमराह-सैंटनर की दमदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में, डीसी को 59 रनों से हराया
'ठग लाइफ' की 'शुगर बेबी' गाना रिलीज, त्रिशा कृष्णन ने दी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस
टाटा ग्रुप का नया फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर: बिना खाता खोले 9.1% ब्याज