साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ की तरफ से भारतीय बाजार में अलग अलह सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. इसमें एसयूवी से लेकर एमपीवी सेगमेंट तक की कारें शामिल हैं. ऐसे में अगर आप आने वाले समय में किआ की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको किआ की टॉप सेलिंग कार के बारे में पता होना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि मई 2025 में किआ की कौन सी कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. आइए जानते हैं.
किआ की टॉप सेलिंग कारकिआ की टॉप सेलिंग कार की बात करें तो यह किआ सोनेट (Kia Sonet) है. मई 2025 में किआ सोनेट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इस दौरान इस कार की कुल 8054 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें कि किआ सोनेट कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है.
किआ सेल्टॉस भी लोगों की पसंदकिआ की मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है. मई 2025 में इस कार की कुल 6082 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत कम है.
किआ की टॉप सेलिंग कार में किआ कैरेंस (Kia Carens) भी शामिल है. मई 2025 में किआ कैरेंस की कुल 4524 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत कम है. इस दौरान किआ सिरॉस (Kia Syros) की कुल 3611 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं कार्निवल (Kia Carnival Limousine) को मई 2025 में केवल 44 ग्राहक मिलें.
किआ की टॉप सेलिंग कारकिआ की टॉप सेलिंग कार की बात करें तो यह किआ सोनेट (Kia Sonet) है. मई 2025 में किआ सोनेट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इस दौरान इस कार की कुल 8054 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें कि किआ सोनेट कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है.
किआ सेल्टॉस भी लोगों की पसंदकिआ की मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है. मई 2025 में इस कार की कुल 6082 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत कम है.
किआ की टॉप सेलिंग कार में किआ कैरेंस (Kia Carens) भी शामिल है. मई 2025 में किआ कैरेंस की कुल 4524 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत कम है. इस दौरान किआ सिरॉस (Kia Syros) की कुल 3611 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं कार्निवल (Kia Carnival Limousine) को मई 2025 में केवल 44 ग्राहक मिलें.
You may also like
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)