Next Story
Newszop

क्रुणाल पांड्या के आगे पंजाब टीम हुई पस्त, दमदार गेंदबाजी के बाद फील्डिंग भी की मस्त

Send Push
Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)

का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है, जहां इस मैच में श्रेयस अय्यर की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पंजाब टीम ने RCB के खिलाफ तेज आगाज जरूर किया था, लेकिन फिर क्रुणाल पांड्या ने इस टीम की गणित को अपनी गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के जरिए बिगाड़ दिया और उसके बाद पंजाब टीम काफी प्रेशर में आ गई।

पहले 6 ओवर में तेजी से रन बटोरे थे पंजाब किंग्स टीम ने

जी हां, टीम ने पहले के 6 ओवर में चौके और छक्कों की बारिश की थी, जहां इस टीम ने 6 ओवर खत्म होने तक 62 रन बना लिए थे। इस दौरान टीम का सिर्फ एक ही विकेट गिरा था, लेकिन उसके बाद पूरी कहानी ही बदल गई। जहां पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा इस बार Nehal Wadhera भी फ्लॉप रहे और ये बल्लेबाज रन आउट हुए RCB के खिलाफ।

गेंदबाजी-फील्डिंग के जरिए RCB के लिए कमाल कर गए क्रुणाल पांड्या

*पंजाब टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने।
*पहले गेंदबाजी में क्रुणाल ने युवा बल्लेबाज प्रियंश आर्य को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
*प्रभसिमरन सिंह को भी किया आउट, उसके बाद पकड़ा था एक शानदार कैच।
*कप्तान श्रेयस का कैच पकड़ने के लिए पहले दौड़े क्रुणाल और फिर कूदकर पकड़ा।
*वैसे क्रुणाल ने अपने सभी चार ओवर डाले और रन 25 देकर 2 विकेट लिए।

गजब का कैच पकड़ा था क्रुणाल पांड्या ने

 

View this post on Instagram

 

गेंदबाजी में भी कमाल की थी इस खिलाड़ी ने

हाल ही में पंजाब टीम से हार मिली थी RCB को

जी हां, RCB टीम ने अपना पिछला मैच भी पंजाब टीम के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में पाटीदार की सेना को हार का सामना करना पड़ा था। बारिश के कारण ये मैच 20 ओवर का नहीं पो पाया था, ऐसे में ये मुकाबला 14-14 ओवर का हुआ था। वैसे इस सीजन में ये दोनों टीमें गजब का क्रिकेट खेल रही है और साथ ही दोनों ही प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है। दूसरी ओर दिल्ली और गुजरात टीम भी धाकड़ खेल दिखा रही है इस सीजन, ऐसे में देखना होगा की कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाती है।

Loving Newspoint? Download the app now