ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होना चाहिए, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने इंग्लैंड दौरे और उसके बाद रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को भारत का टेस्ट कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है।
इंडिया टुडे डॉट इन से बात करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा कि, वह पर कप्तानी का दबाव नहीं डालना चाहेंगे, युवा बल्लेबाज को पहले टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि गिल का वर्तमान में SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों की परिस्थितियों में प्लेइंग इलेवन में स्थान निश्चित नहीं हैं।
मुझे लगता है कि बुमराह को कप्तान होना चाहिए- क्रिस श्रीकांतउन्होंने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंता पर बात करते हुए कहा कि जब भी बुमराह किसी दौरे पर एक या दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, तो केएल राहुल या ऋषभ पंत उपकप्तान हो सकते हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘फिलहाल, मुझे लगता है कि बुमराह को कप्तान होना चाहिए। अगर मैं चयनकर्ताओं का प्रमुख होता, तो मैं बुमराह को कप्तान बनाता। और फिर मैं कहता, ‘बॉस, आप जो भी मैच खेलना चाहते हैं, खेलें। फिर मैं केएल राहुल या ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त करता, क्योंकि इनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है।’
उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप किसी को सिर्फ़ कप्तान के तौर पर नियुक्त नहीं कर सकते। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन यह मेरा नज़रिया है।’
बता दें कि 25 वर्षीय शुभमन गिल ने 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक 32 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका औसत 35.05 रहा है। हालांकि, अपने शुरुआती करियर में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में उनका औसत 20 से नीचे रहा।
You may also like
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू
मुंद्रा ड्रग्स प्रकरण: दिल्ली के व्यवसायी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?