इस समय कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस शानदार मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है जबकि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच में 4 में जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 9 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह सातवें पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और 6 अंक के साथ वह अंक तालिका में आठवें पायदान पर हैं। दोनों ही टीमों को इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। इस मैच में अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली और विस्फोटक बल्लेबाज रमनदीप सिंह की वापसी हुई है। मोईन अली को रोवमैन पॉवेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। मोईन अली बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। शानदार बल्लेबाज नीतीश राणा चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। नीतीश राणा की जगह कुणाल राठौड़ को टीम में शामिल किया गया है। कुमार कार्तिकेय की जगह वानिन्दु हसरंगा की प्लेइंग XI में वापसी हुई है जबकि युद्धवीर सिंह चरक को भी इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। यह तीनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।
यह रही कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:रहमानुल्ला गुरबाज, सुनील नारायण, अजींक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष राघववंशी, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुनाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल
You may also like
अंक ज्योतिष: इन अंक वाले लोगों के लंबित कार्य पूरे होने की संभावना
प्रदोष व्रत: प्रदोष व्रत के दिन देवी पार्वती को अर्पित करें ये चीजें, मिलेगी सुख-समृद्धि
हवाई अड्डे पर मिसाइल से हुए हमले के बाद एयर इंडिया के साथ अन्य एयरलाइनों ने स्थगित कीं उड़ानें
भानु सप्तमी पर बन रहा है शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगी मान-सम्मान की प्राप्ति
एक चोर ने खोल दिया पूरे गिरोह का 'राज', ढाबे की पीछे खंडहर में पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश