UAE vs BAN (Photo Source: X)
इन दोनों तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम यूएई के दौरे पर है। जहां पहले टी20 में तो बांग्लादेश ने 27 रन से बाजी मार ली थी। लेकिन दूसरे टी20 में मेजबान टीम यूएई ने गजब का खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने बांग्लादेश 2 विकेट से हाई स्कोरिंग मुकाबले में हराया।
बता दें कि यह यूएई की के खिलाफ टी20 में पहली जीत है। इतना ही नहीं बल्कि यूएई ने 206 रन का बड़ा टारगेट चेज कर डाला। टी20 में यह यूएई का सबसे बड़ा रनचेज है। इससे पहले उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
UAE vs BAN मैच का हालबांग्लादेश की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। पहले विकेट के लिए ओपनर तजिंद हसन और लिटन दास के बीच 55 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। साबिर खान ने तंजिद हसन को आउट का पार्टनरशिप तोड़ी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा तंजिद हसन ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए। कैप्टन लिटन दास ने 32 गेदों पर 40 रन बनाए, जबकि तौहीद हृदोय ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं UAE के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मुहम्मद जवाद उल्लाह ने लिए।
82 रन 205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE को कप्तान मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जोहब ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 63 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद जोहब ने 34 गेंदों पर 38 रन बना कर आउट हो गए। मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े।
UAE को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। UAE ने 19.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने एक गेंद पहले ही मैच को जीत लिया। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 मई को शारजाह में ही खेला जाएगा।
You may also like
Aaj Ka Panchang 11 July: सावन मास की शुरुआत पर बन रहा है खास संयोग, वायरल फुटेज में जानें दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
लगातार 13 बार हार, टीम इंडिया ने टॉस में ही बनाया ऐसा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई टीम नहीं चाहेगी अपने नाम
वीडियो राशिफल में देखे मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, किसे होगा धन लाभ और किसे रहना होगा सतर्क?
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख