पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले अंशुल कंबोज को उनकी डेब्यू टेस्ट कैप सौंपी। इस भावनात्मक पल में टीम के साथियों ने तालियां बजाकर अपने नए साथी का स्वागत किया।
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने सिक्का उछालकर टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं, कंबोज टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल 318वें खिलाड़ी बन गए हैं।
देखें किस तरह मिली अंशुल कंबोज को डेब्यू कैपघरेलू क्रिकेट में भी किया शानदार प्रदर्शनA dream come true for Anshul Kamboj ✨#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/f8l5nGuroN
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
बता दें कि कंबोज शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया। हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22.88 की औसत से 79 विकेट लिए हैं और दो बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अपने छोटे से प्रथम श्रेणी करियर में एक अर्धशतक भी लगाया है।
टीम मैनेजमेंट ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो और बदलाव किए हैं, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी और करुण नायर की जगह शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि रेड्डी को भी घुटने में चोट लग गई है, जिससे वह बची सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टीम को उनके प्रदर्शन की है जरूरतमैनचेस्टर में मंगलवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि, उन्हें कंबोज के कौशल पर भरोसा है कि वे मैच जिता सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार गिल ने कहा, “वह जिस तरह का कौशल लेकर आते हैं, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम इस टीम में चाहते हैं और वह इसलिए टीम में हैं क्योंकि, हमें विश्वास है कि वह हमें मैच जिता सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरे टेस्ट मैच में भी, जब आकाश दीप को टीम में लाया गया था, तो बहुत से लोगों के मन में सवाल थे कि, उन्हें क्यों लाया गया है लेकिन, असल में यह हमारी टीम के भीतर का विश्वास है कि टीम में आने वाला कोई भी खिलाड़ी हमारे लिए मैच जिता सकता है।”
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियोˏ
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थˏ
कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत, कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयारˏ
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˏ
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीकाˏ