Next Story
Newszop

टॉस के दौरान शुभमन गिल से पूछा शादी वाला सवाल, शर्मा से लाल हो गया बल्लेबाज

Send Push
Shubman Gill (Photo Source: X)

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तानी कर रहे शुभमन गिल KKR के खिलाफ मैच के दौरान टॉस के समय असमंजस में पड़ गए। दरअसल टॉस के वक्त उनसे मैच की जगह शादी पर सवाल पूछ लिया गया। घटना आईपीएल के 18वें सीजन की 39वें मैच की है। मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन टॉस हार गए थे।

शादी वाले सवाल पर शर्मा गए शुभमन गिल

टॉस के बाद डैनी मॉरिसन ने उनसे केकेआर के खिलाफ मैच को लेकर सवाल करने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने मैच को छोड़कर पहले शुभमन से पहले शादी को लेकर सवाल पूछ लिया। डैनी मॉरिसन ने शुभमन से पूछा कि, ‘आप अच्छे दिख रहे हैं, क्या शादी का प्लान है? क्या आप जल्द शादी करने वाले हैं?’ डैनी मॉरिसन के इस सवाल को सुनकर शुभमन गिल थोड़ा सा शरमा गए और उन्होंने कहा, ‘नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है।’

बता दें कि शुभमन गिल की उम्र अभी सिर्फ 25 साल है। बेहतरीन लुक्स और स्मार्टनेस के कारण शुभमन की लड़कियों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि आए दिन उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होती रहती है। हालांकि शुभमन गिल शादी कब करेंगे इसको लेकर उन्होंने कभी कुछ भी सोशल मीडिया पर साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा है।

KKR के खिलाफ शुभमन गिल ने की शानदार बल्लेबाजी

वहीं बात के केकेआर के खिलाफ मुकाबले की तो शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गुजरात के लिए 90 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 55 गेंद का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। उनकी इस दमदार पारी के बदौलत ही गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

शुभमन गिल के अलावा गुजरात के लिए इस पारी में साई सुदर्शन ने भी कमाल की बैटिंग की। साई सुदर्शन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 36 गेंद में 53 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इस पारी के बदौलत साई सुदर्शन अब रन बनाने के मामले में आईपीएल 2025 में टॉप पर पहुंच गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now