Next Story
Newszop

U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी

Send Push
Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)

एक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तो वहीं, अंडर-19 टीम भी इससे कहीं ज्यादा पीछे नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जारी चौथे यूथ वनडे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है।

सूर्यवंशी अब अंडर-19 वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ न्यू रोड, वाॅरसेस्टर में जारी चौथे मैच में 52 गेंदों में रिकाॅर्ड शतकीय पारी खेली है। तो वहीं, वैभव ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। खबर लिखे जाने तक वह टीम इंडिया के लिए 122* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दूसरी ओर, इस मैच का हाल बताएं तो इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने टाॅस जीतकर मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अंडर-19 टीम इंडिया ने 26 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 223 रन बना लिए हैं।

आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हैं वैभव

गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन में वैभव सूर्यवंशी राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वैभव ने गत आईपीएल सीजन में 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं, और वह लीग इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने मात्र 35 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था।

तो वहीं, अब वह भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। चौथे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़ने से पहले वैभव ने पिछले मैच में 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, तो अंडर-19 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज था। फिलहाल, भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है।

Loving Newspoint? Download the app now