जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज 2025: जिम्बाब्वे में जारी त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच आज 26 जुलाई, शनिवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से साउथ अफ्रीका को 3 रन से हरा दिया है।
मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 181 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन मैट हेनरी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 3 रन ही खर्चे और इस ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (31) व जाॅर्ज लिंडे (10) का विकेट निकालकर, मुकाबले का रुख कीवी टीम की ओर मोड़ दिया।
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, फाइनल मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन बनाए। टीम के लिए सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 30 रनों की पारी खेली, तो डेवाॅन काॅनवे ने 47 और रचिन रवींद्र ने 47 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो लुंगी एंगीडी को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। इसके अलावा नांद्रे बर्गर, क्वेन मफाका व सेनुरन मुत्तुस्वामी को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से मिले 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 177 रन ही बना पाई, व मैच में उसे 3 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लुआन द्रे प्रिटोरियस ने 51 रनों की कमाल की पारी खेली, तो रीजा हेंड्रिक्स ने 37 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
तो वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर मैट हेनरी से। हेनरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, तो जैकब डफी, जैक्री फाॅक्स, एडन मिल्ने व माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
ग़ज़ा में मदद सामग्री गिराए जाने की इसराइल की घोषणा को नाकाफ़ी क्यों बताया जा रहा?
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन 1 अगस्त से करेगा बड़ा असर, इन राशियों को मिलेगा प्रेम, धन और करियर में अपार लाभ
Airtel यूजर्स को 17,000 का फायदा मिलेगा सिर्फ इस दिन तक, चूक गए तो हाथ से जाएगी बड़े काम की डील
जयपुर का गलताजी मंदिर क्यों कहलाता है 'बंदरों का मंदिर'? वायरल वीडियो में जानिए इस धार्मिक स्थल की प्राचीन कथा
पहले चोट फिर टीम से हुए बाहर, अब इस नई मुसीबत में नीतीश रेड्डी, 5 करोड़ के मामले में आया नाम