ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब के बचे हुए मुकाबलों में भाग लेते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया है कि अब उन्हें इस शानदार टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा।
दरअसल, मिचेल स्टार्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अभ्यास कर रहे हैं जिसकी शुरुआत 11 जून से लॉर्ड्स में हो रही है। यह फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 11 पारी में 14 विकेट झटके हैं। उनकी गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
हालांकि, अब यह सवाल तमाम फैंस के मन में उठ रहा है कि अनुभवी तेज गेंदबाज की जगह किसे दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो दिल्ली टीम में मिचेल स्टार्क की जगह ले सकते हैं। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
1- रिले मेरेडिथरिले मेरेडिथ ऑस्ट्रेलिया के ही हैं जो दिल्ली कैपिटल्स टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। रिले मेरेडिथ के पास आईपीएल में भी खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल के तीन सीजन पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेले हैं।
रिले मेरेडिथ बिग बैश लीग में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। दिल्ली टीम की ओर से वह धुआंधार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
2- टाइमल मिल्सइंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स मिचेल स्टार्क के सबसे सही विकल्प साबित हो सकते हैं। इंग्लिश तेज गेंदबाज के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने कई टी20 लीग में भाग लिया है। टाइमल मिल्स की गेंदबाजी में काफी वैरायटी है और वह किसी भी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को खामोश रख सकते हैं।
3- बेन सियर्सबेन सियर्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 20 टी20 मैच में 22 विकेट झटके हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।
बेन सियर्स डेथ ओवरों में किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। भले ही वह अभी काफी युवा खिलाड़ी है लेकिन विरोधी टीम के बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी समझने में थोड़ी मुश्किल जरूर होगी।
You may also like
श्रीनगर, गांदरबेल और हिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर एसआईए ने मारा छापा
'उसे कप्तान मत बनाओ'- जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
हिमाचल सहकारी बैंक से 11.55 करोड़ की ऑनलाइन ठगी, बैंक सर्वर हैक कर दो दिन में उड़ाई रकम
India-US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर आज से बातचीत, शून्य टैरिफ लागू करने का ट्रंप करते रहे हैं दावा
job news 2025: कांस्टेबल के पदों के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन, आज हैं लास्ट डेट