दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन पर लगे संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के आरोप हटा दिए गए हैं। आईसीसी की जांच में उनका एक्शन वैध पाया गया, जिससे अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को आईसीसी ने बॉलिंग एक्शन विवाद से क्लीन चिट दे दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अगस्त को खेले गए वनडे सीरीज के ओपनर मैच में उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया था। उस मैच में सुब्रायन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को 27 रन पर स्टंप आउट कराया था और आंकड़े 10 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट के रहे थे।
मैच अधिकारियों ने मुकाबले के बाद उनका एक्शन रिपोर्ट किया, जिसके चलते उन्हें सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाए। इसके बाद प्रेनेलन को इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया।
आईसीसी ने सुब्रायन की 26 अगस्त को ब्रिसबेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर में स्वतंत्र जांच कराई। इसमें पाया गया कि उनकी गेंदबाजी के दौरान कोहनी का एंगल 15 डिग्री की तय सीमा के भीतर है। इस रिपोर्ट के बाद आईसीसी ने साफ किया कि सुब्रायन का एक्शन वैध है और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।
सुब्रायन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में चार विकेट झटके थे। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब उनके एक्शन पर सवाल उठे हों। 2012 से 2016 के बीच भी उन पर बैन लगाया गया और दोबारा जांच के बाद मार्च 2016 में उन्हें गेंदबाजी की अनुमति मिली थी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreक्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज गेंदबाज संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण बैन झेल चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल को 2014 में बैन किया गया था, जबकि श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके को भी उसी साल उनके चार गेंदों पर 15 डिग्री नियम टूटने के चलते बैन मिला था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस विवाद में फंसे थे, हालांकि अपील के बाद उनका निलंबन हटा लिया गया था। दक्षिण अफ्रीका के ही जोहान बोथा पर भी 2006 और 2009 में दो बार बैन लगाया गया था।
You may also like
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: युवाओं को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता
मकड़ी खुद अपने जाल में` क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका
फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते` की बच्ची की बचाई जान फिर से धड़कने लगा दिल
आज का कुंभ राशिफल, 19 सितंबर 2025 : करियर में सावधानी बरतें, निवेश से बचें
इलाज के लिए PMCH जा रहे हैं? पढ़ लीजिए ये खबर, हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर