अगली ख़बर
Newszop

VIDEO: एशिया कप के बाद रणजी में भी संजू ने काटा बवाल, महाराष्ट्र के खिलाफ ठोका तूफानी पचास

Send Push
image

रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला राउंड शुरू हो चुका हैऔर केरल बनाम महाराष्ट्र के मुकाबले में सबकी नजरें विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन पर थीं। पिछला सीजन न खेलने के बाद, सैमसन इस बार केरल की टीम में लौटे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सैमसन ने 54 रनों की तेज़ अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महाराष्ट्र की टीम 239 रन पर ऑल आउट हो गई। शुरुआत में टीम सिर्फ 18 रन पर अपने 5 विकेट गंवा बैठी, लेकिन इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ (91 रन) और जलज सक्सेना (49 रन) ने मिलकर 122 रनों की अहम साझेदारी की। एमडी निधिश के शानदार ओपनिंग स्पेल ने केरल को शुरुआती बढ़त दिलाई थी।

इसके बाद केरल ने अपनी पारी की शुरुआत अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नुमल से की, लेकिन अक्षय बिना खाता खोले आउट हो गए। कुछ ओवर बाद बाबा अपराजित भी आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए संजू सैमसन, जो त्रिवेंद्रम में ही जन्मे हैं। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 63 गेंदों में 54 रन बना डाले, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था।

Great knock under pressure sanju samson#ranjitrophy2025 pic.twitter.com/noXOF6F3tl

mdash; Sachintrade; (@SAMSONFAN09) October 17, 2025

दिल्ली बनाम हैदराबाद में तिलक वर्मा फ्लॉप

वहीं, हैदराबाद और दिल्ली के बीच हुए मैच में, हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। तिलक ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर नाम कमाया था। लेकिन रणजी ट्रॉफी के इस रेड बॉल मैच में तिलक बिना रन बनाए आउट हो गए। उन्हें दिल्ली के गेंदबाज़ आयुष बदौनी ने आउट किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा तीन साल बाद कर्नाटक की टीम में लौटे करुण नायर ने भी बल्ले सेशानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 73 रन की मजबूत पारी खेली। उनके साथ देवदत्त पडिक्कल ने भी जबरदस्त बैटिंग करते हुए 96 रन बनाए। हालांकि, वोधर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर चूक कर आउट हो गए, वरना शतक करीब था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें