Next Story
Newszop

Hassan Nawaz ने UAE के गेंदबाज़ को मारा मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद; देखें VIDEO

Send Push
image

Hassan Nawaz Six: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन नवाज़ (Hassan Nawaz) ने बीते शनिवार, 30 अगस्त को शारजाह के मैदान पर यूएई के खिलाफ महज़ 26 गेंदों पर 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले में उन्होंने 6 बड़े छक्के लगाए जिसमें से एक तो सीधा ग्राउंड के बाहर जाकर गिरा। हसन के इस मॉन्स्टर सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, हसन नवाज़ का ये छक्का पाकिस्तान की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। यूएई के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारा।

यहां हसन ने बॉल को अपने बैट से इस कदर मिडिल किया था कि वो बैट से टकराने के बाद हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा ग्राउंड के बाहर जाकर गिरी। यही वज़ह है पाकिस्तानी फैंस को हसन का ये छक्का काफी पसंद आ रहा है और वो इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी जान लीजिए कि इस ओवर में हसन ने सिर्फ एक छक्का ही नहीं मारा, बल्कि हैदर अली को एक के बाद एक तीन छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद गेंदबाज़ ने भी वापसी की और चौथी गेंद पर उन्हें आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। हैदर अली ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 सफलता हासिल की।

pic.twitter.com/RjnnHqSiKs

mdash; Sohail imran lafafa (@_aizalkhan) August 30, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे कीतो शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम ने सैम अयूब (69) और हसन नवाज़ (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 207 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई के लिए आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन ही जोड़ सकीऔर आखिर में 31 रनों से ये मैच हार गई।

Loving Newspoint? Download the app now